Pahalgam Attack: चार्जशीट की तैयारी में NIA, पाक के 3 आतंकियों व 1 संगठन के नाम शामिल
नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले (Pahalgam Terror Attack) में NIA जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है। खबर है कि इसमें पाकिस्तान के तीन आतंकवादियों और एक आतंकी संगठन का नाम शामिल किया जा सकता है। 18 सितंबर को जम्मू की अदालत ने एजेंसी को जांच के लिए 45 दिनों का विस्तार दिया था, जो इस हफ्ते खत्म हो रहा है। 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में आतंकियों ने 26 लोगों की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।
NIA ने यह साफ नहीं किया है कि वह जांच के लिए और समय और बाशिर अहमद जोथार, परवेज अहमद जोथार की रिमांड बढ़ाने की मांग करेंगे या नहीं। बाशिर और परवेज को तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इनमें सुलेमान शाह, हमजा अफगानी उर्फ अफगान और जिबरान शामिल हैं।
मारे गए तीनों आतंकवादी
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि दोनों से जम्मू की एक जेल में 18 अक्तूबर को पूछताछ की गई थी। अधिकारी ने कहा, ‘चार्जशीट जल्द ही दाखिल की जाएगी। हम अभी और ज्यादा कुछ नहीं कह सकते।’ 26 लोगों की हत्या करने वाले तीन आतंकवादियों को 28 जुलाई को सुरक्षाबलों ने दाचीगम जंगल इलाके में मार गिराया था। 29 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुष्टि की थी कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे।
किसके नाम शामिल
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि लश्कर और उसकी प्रॉक्सी टीआरएफ का नाम भी चार्जशीट में शामिल किया जाएगा। अधिकारी का कहना है कि NIA को जांच के दौरान बाशिर और परवेज से पाकिस्तानी नंबर मिले हैं, जो पूरी साजिश को बेनकाब करने में अहम हैं। NIA की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले की जांच के दौरान 1000 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।
ऑपरेशन सिंदूर
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर का आगाज किया था। इसके तहत सेना ने पाकिस्तानी क्षेत्र में प्रवेश कर आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद करीब 4 दिनों तक भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष चला, लेकिन पाकिस्तानी पक्ष के अनुरोध के बाद सीजफायर कर दिया गया था।
