जम्मू में पीएम मोदी ने साधा निशाना, परिवार को बढ़ाया, लोग आतंक की चक्की में पिसते रहे

जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनविार को जम्मू कश्मीर पहुंचे, उन्‍होंने चुनावी अभियान का आगाज किया। पीएम मोदी ने डोडा में रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने स्थानीय भाषा में सभी लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने मोदी-मोदी का नारा लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि हम और आप मिलकर एक सुरक्षित जम्मू कश्मीर का निर्माण करेंगे। यह विधानसभा चुनाव जम्मू कश्मीर का भाग्य तय करने वाला है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही यह प्रदेश विदेशी ताकतों के निशाने पर आ गया। इसके बाद परिवारवाद ने इसे खोखला करना शुरू कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि जिन राजनीतिक दलों को आपने चुना, उन्होंने आपको नहीं, अपने परिवार को आगे बढ़ाया। जबकि यहां के लोग आतंकवाद की चक्की में पिसते रहे।

पीएम मोदी ने परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने नए नेतृत्व को उभरने नहीं दिया। यहां पंचायत के चुनाव 2005 तक नहीं हुए थे। बीडीसी के चुनाव नहीं हुए थे। दशकों तक परिवारवाद ने यहां के लोगों को आगे नहीं आने दिया। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए पार्टी द्वारा निर्वाचन आयोग को सौंपी गई 40 स्टार प्रचारकों की सूची में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम भी शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री – नितिन गडकरी, मनोहरलाल खट्टर, जी. किशन रेड्डी, शिवराज सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, स्मृति ईरानी और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह अन्य प्रमुख चेहरे हैं जो चुनाव प्रचार के दौरान जम्मू और कश्मीर का दौरा करेंगे। स्टार प्रचारकों की सूची में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का नाम भी शामिल है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों- 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे। मतों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।