अनुराग ठाकुर के ‘जाति’ वाले बयान की पीएम ने की तारीफ, भड़की कांग्रेस शिकायत करने पहुंची
नई दिल्ली । संसद में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ऐक्शन की तैयारी की है। कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम मोदी के खिलाफ एसजी के सामने विशेषाधिकार हनन की शिकायत दर्ज करा दी है। खास बात है कि कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की तरफ से दिए गए बयान के बाद शिकायत करने का फैसला किया है।
सांसद ने नेता प्रतिपक्ष की जाति पूछकर चर्चा के स्तर को गिराया
कांग्रेस ने बुधवार को ही आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री ठाकुर के भाषण का वीडियो शेयर कर संसदीय विशेषाधिकार के घोर हनन को बढ़ावा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में दिए अनुराग ठाकुर के भाषण की मंगलवार को तारीफ की थी और कहा था कि इसे जरूर सुना जाना चाहिए। कांग्रेस का आरोप हैं कि सांसद ने नेता प्रतिपक्ष की जाति पूछकर चर्चा के स्तर को गिराया है।
पीएम ने संसदीय विशेषाधिकार के घोर उल्लंघन को बढ़ावा दिया
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘यह भाषण जिसे नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री ‘अवश्य सुनने’ वाला बता रहे हैं, इसमें इनके सांसद ने बेहद ही अपमानजनक, असंवैधानिक और निंदनीय बातें कही हैं। इसका वीडियो साझा करके प्रधानमंत्री ने संसदीय विशेषाधिकार के घोर उल्लंघन को बढ़ावा दिया है।’
संसद की कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटाए गए भाषण के अंश
रमेश ने कहा, ‘विपक्ष के विरोध पर सभापति जगदंबिका पाल ने आश्वासन दिया कि भाषण के उन अंशों को हटा दिया जाएगा। संसद की कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटाए गए भाषण के अंश को संपादित और अपलोड किया जाता है। संसद टीवी ने गैर-संपादित भाषण अपलोड किया और नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री ने इसे सार्वजनिक रूप से शेयर करते हुए इसकी तारीफ की है।’