प्रमोद कृष्णम का राहुल गांधी पर कटाक्ष, पूछा- बता दो पार्टी कब दफनाओगे?
नई दिल्ली । कांग्रेस से निष्कासित आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पार्टी और नेता राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया है। कटाक्ष करते हुए उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि पार्टी को कब दफनाओगे? इतना ही नहीं भारत के प्रधानमंत्री के समर्थन में भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
सोशल मीडिया पोस्ट में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी से तीखे लहजे में पूछा, बाबर की कब्र पर जाओगे, अयोध्या से दूरी बनाओगे, तो अब ये भी बता दो पार्टी को कब दफनाओगे? वहीं एक अन्य पोस्ट में पीएम मोदी के समर्थन में उन्होंने लिखा कि मोदी ने नकली सेक्युलरिज्म के चेहरे का पर्दाफाश कर दिया।
बाबर की “कब्र”
पे जाओगे “अयोध्या” से दूरी बनाओगे, तो अब ये भी बता दो “पार्टी” को कब “दफ़नाओगे” @RahulGandhi— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) April 23, 2024
कुछ भी कहो “मोदी”
ने “नक़ली”
सैक्यूलरिज़्म को “नंगा” कर दिया.— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) April 22, 2024
सोनिया-राहुल अपनी पार्टी को नहीं देंगे वोट- प्रमोद कृष्णम
इससे पहले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधते हुए कहा कि था कि ये तीनों नेता खुद अपनी ही पार्टी को वोट नहीं देने वाले। सोशळ मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने लिखा, इस बार सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी खुद भी अपनी पार्टी को वोट नहीं देंगे, क्योंकि जहां उनका आवास और दफ्तर है, वहां कांग्रेस का कैंडिडेट ही नहीं है। अब इसे नेतृत्व का दिवालियापन कहो या कांग्रेस के भाग्य की विडंबना, किंतु खबर एक दम 16 आने सच है।
इस बार सोनिया जी @kharge जी और @RahulGandhi जी ख़ुद भी अपनी पार्टी
को वोट नहीं देंगे,क्यूँ कि जहां उनका “आवास”
और “दफ़्तर”
है वहाँ कांग्रेस का कैंडिडेट ही नहीं है,अब इसे नेतृत्व का “दिवालिया पन” कहो या “कांग्रेस”
के भाग्य की विडंबना, किंतु खबर एक दम 16 आने सच है.— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) April 20, 2024
6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित
दरअसल, प्रमोद कृष्णम पहले भी कांग्रेस के खिलाफ बोलते नजर आए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ भी की। इस वजह से उन्हें कांग्रेस ने अपनी पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया।