साबरमती एक्सप्रेस हादसा: 22 डिब्बे पटरी से उतरे, कानपुर रूट पर 6 ट्रेन निरस्त और कई गाड़ियों के रूट बदले

कानपुर। कानपुर में शनिवार देररात वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस भीमसेन स्टेशन के पास डिरेल हो गई। 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में किसी तरह का जनहानि नहीं हुई। इस घटना के बाद कई रूट बाधित हो गए। कई ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है। साथ ही कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है।

एमटी टीम को रेलवे के आला अधिकारियों ने बताया कि गोविंदपुरी के पास साबरमती एक्सप्रेस के डीरेल होने के बाद इटावा-दिल्ली-झांसी रूट की 6 ट्रेनों का रूट बदला गया है। कुछ ट्रेनों के निरस्त भी कर दिया गया है। 14110-14109 कानपुर सेंट्रल से चित्रकूट जाने वाली ट्रेन को निरस्त किया गया है। 04143 खजुराहो से कानपुर सेंट्रल आने वाली ट्रेन को भी बांदा में निरस्त कर दिया गया। जबकि 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गोरखपुर को जाने वाली ट्रेन को अब वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा होते कानपुर सेंट्रल भेजा जाएगा। इस ट्रेन के रूट को बदला गया है। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही यातायात व्यवस्था को दुरूस्त कर दिया जाएगा।

कानपुर एडीएम सिटी राकेश वर्मा ने बताया कि हादसे के दौरान 22 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। ट्रेन में सवार यात्रियों को बस स्टेशन भेज गया। ट्रेन के ड्राइवर ने बताया कि इंजन से बोल्डर के टकराने से हादसे हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। 01823/01824 (झांसी-लखनऊ), 11109 (झांसी-लखनऊ जंक्शन), 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर), 01814/01813 (कानपुर-वी झांसी), 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा), 01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड)।

You may have missed