गृह मंत्रालय पर है शिंदे की नजर! जब उद्धव ठाकरे सीएम बने थे तब भी किए थे कोशिश, जानें

मुंबई । महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह अब तक साफ नहीं हो सका है। अटकलें हैं भारतीय जनता पार्टी से देवेंद्र फडणवीस सीएम बन सकते हैं। वहीं, चर्चाएं ये भी हैं कि शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे राज्य के गृहमंत्रालय में दिलचस्पी ले रहे हैं। फिलहाल, आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कहा जा रहा है कि 5 दिसंबर यानी गुरुवार को राज्य में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है।

क्यों गृहमंत्री बनना चाहते हैं शिंदे

सियासी गलियारों में चर्चाएं हैं कि शिंदे सीएम पद के बदले गृहमंत्रालय पर जोर देते नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि राज्य की पूरी पुलिस पर नियंत्रण रखने वाले पुलिस बल को लेकर शिंदे का प्यार शिवसेना में सभी जानते हैं। महाराष्ट्र टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 2019 जब उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हुआ था, तब भी शिंदे गृहमंत्री बनना चाहते थे।

हालांकि, उस समय जब पावर शेयरिंग हुई तब सीएम पद अविभाजित शिवसेना और होम मिनिस्ट्री अविभाजित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को मिली थी। तब शहरी विकास मंत्रालय का जिम्मा शिंदे को सौंपा गया था।

रिपोर्ट के अनुसार, जून 2022 में सीएम बनने के बाद भी शिंदे गृहमंत्रालय में दिलचस्पी ले रहे थे, लेकिन फडणवीस के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद विभाग भाजपा के पास चला गया। अब कहा जा रहा है कि सीएम पद भाजपा को मिलने के बाद शिंदे गृहमंत्रालय की मांग कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, शिंदे लोक निर्माण विभाग, राजस्व, उद्योग और MSRDC की भी मांग कर रहे हैं।

फैसला पीएम मोदी और अमित शाह पर छोड़ा

शिंदे शुक्रवार को सतारा जिले में अपने पैतृक गांव चले गए थे। गांव में उन्हें तेज बुखार हो गया। ऐसी अटकलें थीं कि शिंदे नई सरकार के गठन से खुश नहीं हैं। मुंबई रवाना होने से पहले रविवार को अपने गांव में पत्रकारों से बातचीत में शिंदे ने कहा, ‘मैं पहले ही कह चुका हूं कि भाजपा नेतृत्व द्वारा मुख्यमंत्री पद पर लिया गया निर्णय मुझे और शिवसेना को स्वीकार्य होगा तथा उसे मेरा पूरा समर्थन होगा।’

उन्होंने कहा, ‘पिछले सप्ताह दिल्ली में (केंद्रीय मंत्री) अमित शाह के साथ बैठक हुई थी। अब हम तीनों गठबंधन सहयोगी सरकार गठन की बारीकियों पर चर्चा करेंगे।’ शिंदे ने दोहराया कि महायुति सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं है और बताया कि भाजपा ने अभी तक अपने विधायक दल के नेता की घोषणा नहीं की है।