जनता चाहती है मैं ही सीएम बनूं…एकनाथ शिंदे ने फिर ठोका सत्ता में आने का दावा, जानें
नई दिल्ली । शिवसेना के मुखिया एकनाथ शिंदे ने एक बार फिर महाराष्ट्र की सत्ता में आने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि मैं लोगों का मुख्यमंत्री था तब मैं हमेशा कहता था कि मैं सिर्फ मुख्यमंत्री नहीं बल्कि आम आदमी हूं। एक आम आदमी के तौर पर मैंने लोगों की समस्याओं और दर्द को समझा और उन्हें दूर करने की कोशिश की है। इसलिए आम आदमी को लगता है कि उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनना चाहिए। शिवसेना प्रमुख अपने पैतृक गांव दरे में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
चुनावी नतीजें घोषित हुए एक सप्ताह हो गया
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में चुनावी नतीजे घोषित हुए एक सप्ताह से ज्यादा समय बीत गया है। महायुति गठबंधन को बहुमत मिलने के बावजूद अब तक मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। महाराष्ट्र की नई सरकार के पांच दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेने के ऐलान के एक दिन बाद शिंदे ने दावा कर दिया है कि महाराष्ट्र की जनता उनको नए सीएम के रूप में वापस देखना चाहती है।
प्रधानमंत्री व गृह मंत्री का फैसला होगा मंजूर
हांलाकि इसी बीच शिंदे ने भाजपा के आलाकमान को याद दिलाने की कोशिश की कि उन्हीं के नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़ा गया था। उन्होंने इस बात को फिर से दोहराया कि उनकी पार्टी को पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री के द्वारा लिया गया फैसला मंजूर होगा। वहीं उन्होंने नाराजगी की अटकलों को भी फिर से खारिज करते हुए कहा है कि महायुति के बीच कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से बीजेपी के साथ हूं। दरअसल, ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि शिंदे नई सरकार के गठन से खुश नहीं हैं।
तीनों दलों के बीच सहयोग की कोई कमी नहीं
शिंदे ने कहा कि महायुति गठबंधन के तीनों दलों के बीच सहयोग की किसी तरह की कोई भी कमी नहीं है। सरकार बनेगी क्योंकि महायुति को पूर्ण जीत मिली है। अपने स्वास्थ्य बारे में उन्होंने कहा कि वे अब ठीक महसूस कर रहे हैं और पिछले ढाई साल और विधानसभा चुनावों के दौरान लगातार काम करने के बाद आराम करने के लिए घर आए हैं।