कांग्रेसी कुत्ते आए तो दफना दूंगा…कांग्रेस नेताओं पर शिवसेना विधायक ने की विवादित टिप्पणी
मुंबई । शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने एक और भड़काऊ बयान दिया है. उन्होंने उनके कार्यक्रम में आने वाले ‘किसी भी कांग्रेसी कुत्ते को दफनाने’ की धमकी दी है. सोमवार को बुलढाणा विधायक द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को ‘इनाम’ देने की घोषणा ने एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया था.
उसी दिन पत्रकारों से बात करते हुए, गायकवाड़ को एक वीडियो में यह कहते हुए सुना गया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने जिले में महिलाओं के लिए सरकार की प्रमुख ‘मुख्यमंत्री लड़की बहन योजना’ के बारे में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे.
कांग्रेस पर विवादित टिप्पणी
गायकवाड़ को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘अगर कोई कांग्रेसी कुत्ता मेरे कार्यक्रम में घुसने की कोशिश करेगा, तो मैं उसे वहीं दफना दूंगा.’ शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की हाल ही में अमेरिका यात्रा के दौरान आरक्षण पर दिए गए बयानों को लेकर उनकी जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.
‘बयान पर कायम हूं’
विवाद के बारे में पूछे जाने पर गायकवाड़ ने कहा, ‘मैंने बयान दे दिया है. अगर मैंने माफी नहीं मांगी है, तो सीएम को ऐसा क्यों करेंगे? देश में 140 करोड़ लोगों में से 50 फीसदी आबादी को आरक्षण मिलता है. और आरक्षण हटाने की बात करने वाले व्यक्ति के बारे में मैंने जो बयान दिया था उस पर मैं कायम हूं.’
विवादों से पुराना नाता
लोकसभा में विपक्ष के नेता पर टिप्पणी को लेकर पुलिस ने सोमवार रात उनके खिलाफ मामला दर्ज किया. गायकवाड़ का विवादों से पुराना नाता रहा है. पिछले महीने सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी का उनकी कार धोते हुए वीडियो वायरल हुआ था. बाद में विधायक ने दावा किया कि अंदर उल्टी करने के बाद पुलिसकर्मी ने खुद ही उसे साफ किया.
फरवरी में गायकवाड़ ने दावा किया था कि उन्होंने 1987 में एक बाघ का शिकार किया था और कहा था कि उन्होंने उसका दांत अपने गले में पहन रखा है. इसके बाद वन विभाग ने दांत को फोरेंसिक पहचान के लिए भेजा और गायकवाड़ पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत आरोप लगाया था.