दिल्ली में घर की दीवार पर पाकिस्तान जिंदाबाद के लिखे नारे, हिरासत में आरोपी

नई दिल्‍ली. रोहिणी के पास अवंतिका इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अपने घर की दीवारों पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान लॉन्ग लीव’ के नारे लिख दिये. विरोध करने पर युवक आसपास के लोगों से झगड़ने लगा. मौके पर अन्य लोगों की भीड़ जुट गई. मामले की सूचना दिल्ली पुलिस को दी गयी. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई है.

जांच पड़ताल में युवक मानसिक तौर पर बीमार लग रहा है. आरोपी युवक से पूछताछ जारी है. दिल्ली पुलिस, आईबी, स्पेशल सेल पूछताछ कर रही हैं. आरोपी का पुराना रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. पाकिस्तान जिंदाबाद लिखने के पीछे युवक की मंशा क्या थी. आरोपी के परिजनों से भी पूछताछ की जायेगी. पुलिस सोशल मीडिया अकाउंट खंगालकर आरोपी युवक के बारे में और जानकारी जुटायी जायेगी. पुलिस पिछले चंद दिनों में युवक से मुलाकात करने वालों का पता लगा रही है.