इस दुनिया को छोड़ गए दिग्गज अभिनेता असरानी… मौत के बाद नहीं चाहते थे तामझाम
मुंबई। दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी (Veteran Actor Govardhan Asrani) का निधन हो गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि लंबी बीमारी के बाद वह इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं। वह मुंबई के आरोग्या निधि अस्पताल (Arogya Nidhi Hospital) में भर्ती थे और सांताक्रूज के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार हुआ जिसमें उनके परिवार वाले शामिल थे। निधन से पहले असरानी ने अपना आखिरी पोस्ट किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram) पर लोगों को दिवाली की बधाई दी थी। असरानी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था हैप्पी दिवाली।
एक रिपोर्ट के मुताबिक असरानी के मैनेजर ने बताया कि अंतिम संस्कार सोमवार शाम को शास्त्री नगर, सैंटाक्रूज में हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि असरानी काफी समय से बीमार थे। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि असरानी अपनी मौत के बाद बहुत ताम-झाम नहीं चाहते थे। ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी से कहा था कि डेथ के बाद वह इसकी न्यूज भी शेयर न करे। यही वजह है कि परिवार ने उनका अंतिम संस्कार भी चुपचाप कर दिया।
असरानी ने अपने लंबे करियर के दौरान कई सौ फिल्मों में काम किया और कॉमिक टाइमिंग्स व अपनी यूनिक स्टाइल से ऑडियंस का दिल जीत लिया। शोले में उनके रोल जेलर से लेकर हेरा फेरी, चुपके चुपके, आ अब लौट चलें जैसी फ़िल्मों तक, उनकी एक्टिंग आने वाले कई दशकों तक याद रखी जाएगी।
