योगी आदित्यनाथ और नीतीश कुमार एक मंच पर दिखे, देवेंद्र फडणवीस की शपथ में मुंबई पहुंचे

मुंबई । देवेंद्र फडणवीस आज शाम को तीसरी बार महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। उनके साथ डिप्टी सीएम के तौर पर एकनाथ शिंदे और अजित पवार सरकार में शामिल होंगे। शपथग्रहण में राजनीति से लेकर बिजनेस और बॉलीवुड-क्रिकेट की बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं। शपथग्रहण समारोह में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे। मंच पर योगी और नीतीश एक साथ बैठे नजर आए। भव्य समारोह में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी पहुंचे हैं।

देवेंद्र फडणवीस के शपथग्रहण समारोह कार्यक्रम को भाजपा भव्य रूप देने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ लेंगे। मंच पर भाजपा के दिग्गज नेताओं में गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी भी शामिल हैं।

महायुति गठबंधन ने बीते 23 नवंबर को बंपर जीत के साथ बहुमत हासिल किया। एमवीए गठबंधन की करारी हार हुई। अकेले भाजपा को 132 सीट मिली। भाजपा का महाराष्ट्र में यह रिकॉर्ड परफॉर्मेंस है। शपथ ग्रहण से पहले कुछ दिन महाराष्ट्र में सीएम कौन होगा? इसे लेकर सस्पेंस चल रहा था।

सूत्रों का कहना था कि एकनाथ शिंदे ने भले ही सीएम पद की कमान भाजपा के हाथों में थमा दी थी, लेकिन वे फडणवीस के अंडर डिप्टी सीएम पद पर काम करने को राजी नहीं थे। हालांकि मान-मनौव्वल के बाद शिंदे डिप्टी सीएम के तौर पर काम करने को तैयार हो गए हैं। इससे पहले ढाई साल शिंदे के नेतृत्व में महायुति की सरकार चली। जिसमें फणणवीस और अजित पवार डिप्टी सीएम रहे।