एक्ट्रेस Rashmika Mandanna ने दी हैं 10 ब्लॉकबस्टर, 6 हिट और सिर्फ 4 फ्लॉप, 80% का है सक्सेस रेट

नई दिल्‍ली, रश्मिका मंदाना ने छोटे से करियर में इतनी ब्लॉकबस्टर दे दी हैं जितनी तो कई एक्टर फिल्में नहीं कर पाते. सिकंदर सलमान खान की किस्मत भी चमकाएंगी एक्ट्रेस.

एक्ट्रेस Rashmika Mandanna ने दी हैं 10 ब्लॉकबस्टर, 6 हिट और सिर्फ 4 फ्लॉप, 80% का है सक्सेस रेट
रश्मिका मंदाना की फिल्मों की लिस्ट

रणबीर कपूर की एनिमल, अल्लू अर्जुन की पुष्प 2, विक्की कौशल की छावा और सलमान खान की सिकंदर में दो बातें कॉमन हैं. पहली बात ये कि शुरुआती 3 फिल्में ब्लॉकबस्टर हैं और 30 मार्च को आने वाली ब्लॉकबस्टर होने वाली है.

दूसरी और सबसे खास बात ये कि इन चारों फिल्मों में रश्मिका मंदाना हैं. रश्मिका मंदाना की लगातार 3 ब्लॉकबस्टर से साबित होता है कि वो जिस फिल्म से जुड़ जाती हैं उस फिल्म की किस्मत बदल जाती है. अब सलमान खान की सिकंदर की बारी है.

रश्मिका मंदाना की फिल्मों का बजट, वर्डिक्ट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन

रश्मिका मंदाना का फिल्म करियर सिर्फ 9 साल का है. उन्होंने 2016 की कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से डेब्यू किया था. तब से लेकर आज तक वो कितनी फिल्मों का हिस्सा रही हैं और कितनी फिल्में हिट-सुपरहिट-ब्लॉकबस्टर रही हैं? ये जानते हैं.
साथ ही, ये भी जानेंगे कि उन्होंने कितनी फ्लॉप फिल्मों में काम किया है और उनका सक्सेज रेट क्या है. बता दें कि यहां दिया गया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़ा डेटा वर्ल्डवाइड आधार पर लिया गया है.

रश्मिका मंदाना की हिट फिल्में

फिल्म साल हिट बजट (करोड़ रुपये में) कमाई
अंजनिपुत्र 2017 सुपरहिट 17 43.4
भीष्मा 2020 सुपरहिट 25 50
पोगारू 2021 हिट 25 45
सुल्तान 2021 हिट 25 40
पुष्पा द राइज 2021 सुपरहिट 200 365
वारिसू 2023 सुपरहिट 180 303
टोटल 6 फिल्में 472 करोड़ 846.4 करोड़

रश्मिका मंदाना की ब्लॉकबस्टर फिल्में

रश्मिका मंदाना ने अपने छोटे से करियर में जितनी हिट नहीं दीं उससे ज्यादा ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रही हैं. नीचे टेबल पर आपको पूरी डिटेल मिल जाएगी.

फिल्म साल ब्लॉकबस्टर बजट (करोड़ रुपये में) कमाई
किरिक पार्टी 2016 ब्लॉकबस्टर 4 36.8
चमक 2017 ब्लॉकबस्टर 7 22.3
चलो 2018 ब्लॉकबस्टर 5 25
गीता गोविंदम 2018 ब्लॉकबस्टर 20 68
यजमान 2019 ब्लॉकबस्टर 25 52
सरिलेरु नीकेवरु 2020 ब्लॉकबस्टर 90 227
सीता रामम 2022 ब्लॉकबस्टर 30 96
एनिमल 2023 ब्लॉकबस्टर 150 901.2
पुष्पा 2 द रूल 2024 ब्लॉकबस्टर 500 1740.95
छावा 2025 ब्लॉकबस्टर 130 794.35 ( अभी भी थिएटर में है)
टोटल 10 961 करोड़ 3963.6

रश्मिका मंदाना की फ्लॉप फिल्में

रश्मिका मंदाना ने अपने 9 साल के करियर में बेहद कम फ्लॉप फिल्में की हैं. इस लिस्ट को भी आप नीचे टेबल में देख सकते है.
फिल्म साल फ्लॉप बजट (करोड़ रुपये में) कमाई
देवदास 2018 फ्लॉप 40 48
डियर कॉमरेड 2019 फ्लॉप 35 37
अदावल्लु मीकू जोहारलु 2022 फ्लॉप 20 13.5
गुडबाय 2022 फ्लॉप 25 11
टोटल 4 120 करोड़ 109.5 करोड़

रश्मिका मंदाना का सक्सेस रेट, कितनी हिट कितनी फ्लॉप

रश्मिका मंदाना की टोटल फिल्मों की लिस्ट देखें तो सिकंदर से पहले रश्मिका ने 4 सुपरहिट, 2 हिट और 10 ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. रश्मिका के खाते में सिर्फ 4 ही फ्लॉप्स हैं. इस हिसाब ने उनकी टोटल फिल्मों की संख्या 20 हो चुकी है. इनमें से उन्हें 16 बार सफलता मिल चुकी है और 4 बार असफलता.

रश्मिका का सक्सेस रेट देखें तो ये बेहद कमाल का है. उन्होंने अपने करियर में 80 प्रतिशत सफल फिल्में की हैं और सिर्फ 20 प्रतिशत फ्लॉप फिल्में. अगर उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का प्रतिशत निकालें तो ये 50 प्रतिशत पहुंचता है. रश्मिका मंदाना एक और फिल्म का पार्ट रही हैं जिनका नाम मिशन मजनू है. हालांकि, इसका डेटा यहां इस्तेमाल नहीं किया गया है क्योंकि ये फिल्म थिएटर में रिलीज न होकर सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई थी.

रश्मिका पर मेकर्स ने लगाया इतना बजट और हुई इतनी कमाई

रश्मिका मंदाना की टोटल फिल्मों का कुल बजट 1553 करोड़ रुपये है. इसके बदले उनकी सभी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 4919.5 करोड़ हुई है. यानी मेकर्स ने उनकी फिल्मों पर जितना खर्च किया है उसका 3 गुना से ज्यादा उन्होंने वापस पाया है.