तलाक के बाद मैं और ज्यादा खुश हूं, नहीं लगता अकेलेपन
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और किरण राव के तलाक को तीन साल हो चुके हैं। दोनों ने 16 साल का लंबा सफर तय करने के बाद साल 2021 में अपनी शादी को खत्म करने का फैसला लिया था। तलाक के बाद भी उनके बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने के मिलती है। दोनों अक्सर परिवार और अपने बेटे के साथ वक्त बताते नजर आते हैं। हाल ही में आमिर और किरण ने ‘लापता लेडीज’ फिल्म में के लिए कोलैबोरेट किया था। ये फिल्म काफी पसंद की गई। इसी बीच किरण ने आमिर संग अपने तलाक को लेकर जो कहा उसे सुनकर आपको भी थोड़ा अजीब लगने वाला है। उन्होंने कहा कि वो तलाक के बाद काफी खुश हैं। किरण ने ऐसा क्यों कहा आइए जानते हैं?
तलाक के बाद मैं और ज्यादा खुश हूं
किरण राव हाल ही में एक शो के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है। किरण ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि समय-समय पर आपको अपने रिश्ते को फिर से एक नए सिरे से डिफाइन करने की जरूरत होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि, हम जैसे-जैसे बड़े होते हैं, हम एक इंसान के रूप में काफी बदलते हैं। हमें अलग-अलग चीजों की जरूरत होती है। मुझे ऐसा लगता है कि मैं तलाक के बाद बहुत ज्यादा खुश हूं। इसे आप एक खुशनुमा तलाक कह सकते हैं।’
अब नहीं लगता अकेलेपन
किरण राव ने आगे कहा, ‘जब मेरी शादी नहीं हुई थी तब मैं लंबे समय तक अकेली रही थी। मैंने शादी से पहले अपनी लाइफ और आजादी का पूरा आनंद लिया। उस वक्त मुझे अकेलापन महसूस होता था, लेकिन अब नहीं क्योंकि मैं अपने बेटे आजाद के साथ हूं। मुझे लगता है कि ज्यादातर लोग तलाक के बाद अकेलापन महसूस करके परेशान होते हैं, लेकिन मुझे ये कभी भी महसूस हुआ ही नहीं, क्योंकि मुझे आमिर और अपने परिवार का पूरा सपोर्ट मिला है। इसलिए, असल में, यह केवल अच्छी चीजें ही रही हैं। यह एक बहुत ही खुशहाल तलाक रहा है।’
आज भी हमारे बीच प्यार है…
किरण ने कहा, ‘हमे अलग होने के लिए सिर्फ एक कागज (डिवोर्स पेपर) की जरूरत थी। लेकिन ये हम जी जानते हैं कि सही मायने में हम एक दूसरे के लिए क्या मायने रखते हैं। आज भी हमारे बीच बहुत सारा प्यार, बहुत सारा सम्मान है, बहुत सारा पास्ट है, जिसे मैं कभी खोना नहीं चाहती।’