‘आलिया भट्ट को नेशनल अवॉर्ड मिल गया, बच्चा हो गया’, जब Sara Ali Khan को हुई थी जलन

नई दिल्‍ली, आलिया भट्ट 2022 में शादी के बंधन में बंधी थीं. उनकी शादी रणबीर कपूर संग हुई थी. 2023 में उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला था.
आलिया भट्ट को नेशनल अवॉर्ड मिल गया, बच्चा हो गया’, जब Sara Ali Khan को हुई थी जलन

आलिया को लेकर सारा ने कहा ये

एक्ट्रेस सारा अली खान ने बहुत कम समय में ही इंडस्ट्री में पहचान बना ली है. उन्होंने फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था. फिल्म को पसंद किया गया था. हाल ही में सारा ने आलिया भट्ट को लेकर बात की. सारा ने बताया कि एक बार उन्हें आलिया भट्ट से जलन हो गई थी.

सारा अली खान को हुई थी जलन

NDTV से बातचीत में सारा ने बताया कि जब आलिया ने नेशनल अवॉर्ड जीता तो उन्हें जलन होने लगी थी. उस वक्त सारा को लगने लगा था कि आलिया की लाइफ सेट है. उनके बच्चा भी हो गया है.

सारा ने कहा, ‘जब आलिया को नेशनल अवॉर्ड मिला तो मैं ऐसे थी कि भगवान इन्हें अवॉर्ड मिल गया. इनके बच्चा भी है. इनकी लाइफ सेट है. लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि ये सब पाने के लिए वो किस किस चीज से गुजरी हैं. एक्टर के तौर पर मैं अमानवीय हो गई थी. आपको नहीं पता उन्होंने कितने चैलेंज फेस किए होंगे. साथ ही कितनी निराशा झेली होगी यहां तक पहुंचने के लिए. हर सिक्के के दो पहलू होते हैं.’

बता दें कि आलिया भट्ट ने 2022 में रणबीर कपूर संग शादी की थी. दोनों की शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. उसी साल आलिया ने बेटी राहा को जन्म दिया था. 2023 में उन्हें 2022 में आई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था.

इन फिल्मों में दिखीं सारा अली खान

वहीं सारा की बात करें तो सारा ने 2018 में फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था. उन्होंने सिंबा, लव आज कल, कुली नंबर 1, अतरंगी रे, गैसलाइट, जरा हटके जरा बचके, मर्डर मुबारक, ए वतन मेरे वचन, स्काई फोर्स जैसी फिल्में की हैं.