भास्कर स्वरा का तंज, ‘बचाते हो तो जिम्मेदारी भी लो…’ सोनाक्षी और शाकाहारियों पर तंज

मुंबई। फिल्मों से दूरी लेकिन विवादों से नाता रखने वाली स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) एक के एक ट्वीट कर सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में बकरीद के खास मौके पर स्वरा ने एक फूड व्लॉगर पर भड़क उठी थीं. जिसे अपने पोस्ट में अपनी खाने की प्लेट शेयर करते हुए लिखा था, ‘मुझे शाकाहारी होने पर गर्व है. मेरी प्लेट आंसूओं, क्रूरता और पाप से फ्री है…’ फूड व्लॉगर के इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए स्वरा ने सभी शाकाहारियों का अपना निशाना बनाया और तंज किया था. शाकाहारियों पर तंज करने के बाद स्वरा ने दिल्ली में जैनियों के एक समूह पर कटाक्ष किया, जिन्होंने त्यौहार पर बकरियों को बलि होने से बचाने के लिए मुसलमानों की पोशाक पहनी थी.

स्वरा भास्कर ने अपनी पोस्ट में आश्चर्य जताया कि बचाए जाने के बाद उन बकरियों का क्या हुआ? स्वरा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि बकरियों को ‘बचावकर्ताओं’ ने अपना लिया होगा और उनके साथ पालतू जानवरों की तरह प्यार से पेश आ रहे होंगे.. बचाव करना है तो आगे की जिम्मेदारी भी लो!’

हालांकि मजेदार बात ये थी कि स्वरा ने कमेंट सेक्शन बंद कर रखा था. हालांकि वे फिरभी इस ट्वीट की वजह से अब वह ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गईं. नेटिजेंस का स्वरा का ये ट्वीट थोड़ा अजीब लगा और लोगों ने उनकी सोच और समझ पर सवाल उठाने लगे. एक यूजर ने पूछा, ‘किसी व्यक्ति द्वारा जीवित प्राणियों की देखभाल का मजाक क्यों उड़ाया जा रहा है?’ जबकि एक अन्य ने लिखा, ‘जीवन बचाने वाले, जीवन लेने वालों से बेहतर हैं, चाहे वह कोई भी जीवन हो.’
जानिए इससे पहले शाकारियों को लेकर क्या कहा था स्वरा ने
स्वरा ने हाल में अपने फूड व्लॉगर के पोस्ट को रीशेयर करते हुए लिखा था- सच कहूं तो…मुझे शाकाहारी लोगों की एक बात पल्ले नहीं पड़ती. आप लोगों की सारी डाइट गाय के (बच्चे) बछड़ों को उनकी मां के दूध से दूर करके, गायों को जबरन गर्भवती कराकर, फिर उन्हें उनके बच्चों से अलग करने और उनका दूध चुराने से बनता है. आप जड़ वाली सब्‍जी खाते हैं? इसमें भी तो पूरे पौधे की हत्‍या ही होती है! जरा शांति बरतिए, अब बकरीद है तो सिर्फ इसलिए ऐसी बातें मत कीजिए!’

You may have missed