बिग बॉस का घर 5 स्‍टार जेल जैसा, शिवानी कुमारी बोली- मेरी भाषा को लेकर भेदभाव किया

Bigg Boss OTT 3: Shivani Kumari faints after punishment, Armaan Malik  carries her to medical room | Web Series - Hindustan Times

नई दिल्‍ली । बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले के एकदम करीब आकर शिवानी कुमारी इविक्ट हो चुकी हैं। बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से बिग बॉस हाउस के अपने खट्टे-मीठे अनुभव साझा किए। शिवानी को घर के बाहर उनकी भाषा के लिए काफी ट्रोल किया गया। वहीं घर के लोगों को भी वह इरिटेटिंग लगती थीं। रणवीर शौरी से लेकर अरमान मलिक तक उनको काफी कुछ बोलते रहे। अब शिवानी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि घर के अंदर उनके साथ भेदभाव हुआ। उन्हें लग रहा था कि वह 5 स्टार जेल में हैं।

बाहर आकर खुश हैं शिवानी

शिवानी कुमारी घर के अंदर कई बार रोईं। अब घर के बाहर आने के बाद अंदर की बातें याद करके वह काफी इमोशनल हैं। एक अखबार से बातचीच में शिवानी ने अपने इविक्शन पर बात की। वह बोलीं, ‘वहां रहकर ऐसा लग रहा था कि 5-स्टार जेल में हूं और अब मैं असली दुनिया में आ गई हूं। मुझे अच्छा लग रहा है। मेरा सपना था कि फिनाले में पहुंचूं लेकिन ऐसा नहीं हो सका।’

रणवीर से कई बार माफी मांगी

घर के लोगों का व्यवहार उनके प्रति कैसा था, इस पर शिवानी बोलीं, मेरे ग्रुप के लोग सना मकबूल, लवकेश, विशाल मजाक करते थे लेकिन मुझमें कमियां निकालते रहते थे। मैं जैसी हूं वैसी थी। शुरुआत में मैं लाउड थी लेकिन मुझे नहीं पता कि इसमें इतनी सीरियस बात क्या है जो रणवीर शौरी मुझे पसंद नहीं करते थे। मैंने उनसे कई बार माफी मांगी पर वो ऐसा व्यवहार करते थे जैसे मुझे पसंद नहीं करते हैं।

रणवीर, अरमान उड़ाते थे मजाक

शिवानी ने बताया कि रणवीर शौरी और अरमान मलिक खासतौर पर उनके साथ बुरा बर्ताव करते थे। उन्होंने कहा, रणवीर और अरमान साथ रहते थे, जब भी मैं बोलती, वे फालतू कमेंट करते थे कि देखो इसे लग रहा है कि इसका फुटेज दिखाया जा रहा है, वह ये सब कैमरा के लिए कर रही है वगैरह। लेकिन मजाक करना मेरा स्वभाव है। पता नहीं उन लोगों ने ऐसी सोच क्यों बना ली थी। जब वे लोग बात करते तो अरमान मेरा ब्रेनवॉश करने की कोशिश भी करते थे।

सना ने किया सपोर्ट

शिवानी से पूछा गया कि क्या सना मकबूल ने उनकी दोस्ती का फायदा उठाया? इस पर वह बोलीं, नहीं, सना ने तो मेरी काफी मदद की। शुरुआत में लोग मुझे गंवार बोलते थे। मैं घर में किसी से बात नहीं कर पाती थी। वही मुझसे बात करती थी और बोलती थी कि मैं जैसी हूं वैसे रहूं। आखिर में उन्होंने मुझे सपोर्ट नहीं किया तो इसमें कुछ गलत नहीं है। वह मेरी बहन रहेंगी।

नहीं चाहती किसी के साथ भेदभाव हो

भेदभाव पर शिवानी ने जवाब दिया, हां मैंने घर पर भेदभाव महसूस किया। खासकर मेरी भाषा को लेकर। मेरी अंग्रेजी कमजोर है। मैं सरकारी स्कूल से पढ़ी हूं तो मेरी पढ़ाई अच्छी नहीं है। सारे लोग अंग्रेजी बोलते थे। अच्छे बैकग्राउंड से हैं तो वे लोग भेदभाव करते थे। जैसे मैं बोलती हूं उससे उन्हें अक्सर दिक्कत होती थी। मुझे अपनी पढ़ाई को लेकर नीचा महसूस होता था। बेइज्जती लगती थी। मैं नहीं चाहती कि मेरे जैसे बैकग्राउंड की किसी लड़की के साथ भेदभाव हो। मेरा सपना था कि बिग बॉस ओटीटी 3 जीतूं, लड़कियों को इससे प्रेरणा मिलेगी।

You may have missed