Bigg Boss OTT 3: राखी सावंत ने अरमान मलिक पर साधा निशाना, बचाव में उतरी उर्फी को भी लताड़ा

rankhi sawant

Urfi Javed | राखी सावंतच्या अटकेनंतर उर्फी जावेदची पहिली प्रतिक्रिया चर्चेत;

नई दिल्‍ली । ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के अरमान मलिक के खिलाफ बहुत सारे लोग वीडियो बना रहे हैं। ऐसे में उर्फी जावेद उनके सपोर्ट में सामने आईं। उर्फी ने कहा, ‘अगर वे तीनों खुश हैं तो हम कौन होते हैं इस पर फैसला सुनाने वाले? बहुविवाह की अवधारणा लंबे समय से चली आ रही है, ये आज भी कुछ धर्मों में प्रचलित है। अगर वे तीनों ठीक हैं तो हम टिप्पणी करने वाले कौन होते हैं!!’ उर्फी के इस बयान के बाद राखी सावंत ने वीडियो जारी किया। राखी ने अपने वीडियो में अरमान के साथ-साथ उर्फी को भी लताड़ा। पढ़िए राखी ने क्या कहा।

उर्फी को दिया जवाब

राखी ने कहा, ‘उर्फी जावेद …तू बहन है मेरी। तू क्या कुछ भी कमेंट करती है? अगर वो तीन खुश हैं तो दुनिया को क्या लेना देना? भाई, अगर कोई एक बार बिग बॉस में आ जाता है न तो पब्लिक प्रॉपर्टी बन जाता है और वो लोग खुश नहीं हैं। उसकी पहली पत्नी खुश नहीं है।’

अरामन पर साधा निशाना

राखी ने आगे कहा, ‘हमारे हिन्दुस्तान में सिखाया जाता है…बचपन से कि पति के साथ रहकर उसका साथ देना चाहे कुछ भी हो। डोली मां-बाप के घर से निकलती है और अर्थी पति के घर से, लेकिन तुम नहीं समझोगी उर्फी। अगर ऐसा तुम्हारे साथ होता, तुम्हारा पति दूसरी बीवी लाता तो जितना मैं तुम्हे जानती हूं न उर्फी तुम पति को भी मारती और उसकी दूसरी बीवी को भी और जाकर जेल में बैठ जाती। तो बेटा तुम्हें जब एक्सपीरियंस नहीं है न शादी का तो मत बोलो। तुम्हें पता नहीं है कि उसकी पहली पत्नी क्या-क्या सह रही होगी।’

You may have missed