धुरंधर 2 में होगा डबल धमाका! एक्टर नवीन कौशिक ने किया बड़ा खुलासा, कहानी में आएंगे जबरदस्त ट्विस्ट
धुरंधर की ऐतिहासिक सफलता के बाद अब फैंस की नजरें इसके दूसरे पार्ट पर टिक गई हैं। इसी बीच धुरंधर 2 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जिसने दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है। फिल्म में डोंगा का किरदार निभाने वाले अभिनेता नवीन कौशिक ने लाइव हिंदुस्तान से खास बातचीत में सीक्वल से जुड़ी कई अहम बातें साझा की हैं।नवीन कौशिक ने बताया कि धुरंधर 2 पहले पार्ट से कहीं ज्यादा बड़ी और दमदार होने वाली है। जब उनसे पूछा गया कि दर्शक दूसरे पार्ट में क्या उम्मीद कर सकते हैं तो उन्होंने कहा कि फिल्म में एक्शन और सस्पेंस दोनों का डोज कई गुना बढ़ाया गया है। नवीन के मुताबिक अगर पार्ट वन में आपने जितना एक्शन देखा है तो पार्ट टू में उसका 50 गुना ज्यादा देखने को मिलेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि निर्देशक आदित्य धर इस बार कहानी को लेकर बेहद सतर्क हैं। नवीन ने कहा कि उन्हें फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट नहीं सुनाई गई बल्कि सिर्फ वही हिस्सा बताया गया जहां तक उनका किरदार है। इसके पीछे वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि धुरंधर 2 में इतने ज्यादा ट्विस्ट और टर्न्स हैं कि अगर गलती से भी कोई राज खुल गया तो दर्शकों का मजा खराब हो सकता है।
नवीन कौशिक ने आगे कहा कि ऑडियंस के मन में पहले ही कई सवाल घूम रहे हैं-अगली फिल्म में असली विलेन कौन होगा बड़े साहब का सच क्या है रणबीर रणवीर सिंह के किरदार का बैकग्राउंड क्या है और वह कहां से आया है। इन सभी सवालों के जवाब धुरंधर 2 में मिलेंगे लेकिन मेकर्स किसी भी तरह का सस्पॉइलर सामने नहीं आने देना चाहते।
एक्टर ने यह भी बताया कि शूटिंग के दौरान सेट पर मौजूद अन्य कलाकारों से जब भी धुरंधर 2 की चर्चा होती थी तो सभी का मानना था कि दूसरा पार्ट पहले से कहीं ज्यादा मजेदार और चौंकाने वाला होगा। नवीन के मुताबिक कहानी में ऐसे ट्विस्ट आएंगे जिनका अंदाजा लगाना मुश्किल होगा। कई ऐसे किरदार हैं जिनकी चाल दर्शकों को हैरान कर देगी।बॉक्स ऑफिस की बात करें तो धुरंधर ने कमाई के मामले में भी कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर इस फिल्म ने दुनियाभर में 634 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। फिल्म की इस जबरदस्त सफलता ने साफ कर दिया है कि दर्शक इस फ्रेंचाइजी से गहराई से जुड़ चुके हैं।
अब जब धुरंधर 2 की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है तो एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है। यह फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात यह है कि उसी समय KGF स्टार यश की फिल्म टॉक्सिक भी रिलीज होने वाली है जिससे बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।कुल मिलाकर धुरंधर 2 को लेकर जो जानकारियां सामने आई हैं उनसे यह साफ है कि मेकर्स दर्शकों को पहले से कहीं ज्यादा बड़ा सिनेमाई अनुभव देने की तैयारी में हैं। अब फैंस को बस 19 मार्च 2026 का इंतजार है जब सस्पेंस एक्शन और ट्विस्ट से भरपूर यह कहानी एक बार फिर पर्दे पर लौटेगी।
