क्या बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन को डेट कर रही थी ईशा देओल? जानें अभिनेत्री ने क्या कहा

मुम्बई, ईशा देओल ने अजय देवगन के साथ कई फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं दोनों के रिलेशनशिप की अफवाह भी काफी आती थीं, जिस पर अब एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है।

अजय देवगन के साथ जुड़ा था ईशा देओल का नाम, एक्ट्रेस अब बोलीं- हम उस समय साथ में…

बॉलीवुड एक्टर्स का अपने को-स्टार्स के साथ नाम जुड़ना आम बात है। इस चीज का शिकार ईशा देओल भी हुई थीं। ईशा जो अब 14 साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक कर रही हैं फिल्म तुमको मेरी कसम से, उन्होंने अब अजय देवगन के साथ नाम जुड़ने पर अपनी बात रखी है। ईशा ने बताया कि ऐसी खबरें आती थीं कि वह अजय को डेट कर रही थीं।

अजय के साथ जुड़ा नाम

द क्विंट को दिए इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि जहां कुछ अफवाहें झूठी होती थीं तो कुछ सच भी होती थीं। वह बोलीं, ‘मेरा तो मेरे कई को-स्टार्स के नाम जुड़ा था। कुछ सच भी था, लेकिन कुछ नहीं। मेरा अजय देवगन के साथ भी नाम जुड़ा था।’

हालांकि उन्होंने सफाई दी कि उनका और अजय का बॉन्ड रिस्पेक्ट वाला था। ईशा ने कहा, ‘मेरा अजय के साथ अलग और खूबसूरत बॉन्ड था। यह प्यार, रिस्पेक्ट से भरा बॉन्ड था।’

क्यों आती थीं अफवाह

अफवाहों के पीछे की वजह पूछने पर ईशा ने कहा, ‘कई स्टोरीज थीं जो बनती थी उस वक्त। मुझे लगता है इसलिए क्योंकि हम उस समय साथ में कई फिल्मों में काम कर रहे थे।’

बता दें कि ईशा और अजय ने कई फिल्मों में साथ काम किया है जिसमें युवा, मैं ऐसा ही हूं और कैश शामिल है। दोनों साल 2022 में वेब सीरीज रुद्रा में भी साथ काम कर चुके हैं।

ईशा की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने साल 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह एल ओ सी कारगिल, युवा, इंसान, काल जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।