50 की हो चली करिश्मा कपूर का रैंप वॉक लुक दिखा गॉर्जियस

नई दिल्ली, लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर सत्या पॉल के कलेक्शन में शो स्टॉपर बनीं करिश्मा कपूर का गॉर्जियस लुक सुर्खियां बटोर रहा। 50 की उम्र में करिश्मा की खूबसूरती देख फैंस उन्हें एवरग्रीन ब्यूटी बोल रहे।
एवरग्रीन ब्यूटी दिखीं करिश्मा कपूर, रैंप पर उतरीं तो स्टाइल ने कर लिया इंप्रेस
लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर सत्या पॉल के डिजाइन कलेक्शन के लिए शो स्टॉपर बनीं करिश्मा का लुक हर किसी को इंप्रेस कर रहा है। 50 की हो गईं करिश्मा कपूर लेटेस्ट लुक में एवरग्रीन ब्यूटी नजर आ रही हैं। बोल्ड प्रिंट और स्ट्राईप वाले ब्लाउज में रनवे पर करिश्मा का करिश्मा देखने को मिला।
शर्ट स्टाइल ब्लाउज ने खींचा ध्यान
करिश्मा कपूर डिजाइनर सत्या पॉल के कलेक्शन के लिए शो स्टॉपर बनी थीं। शर्ट स्टाइल ब्लाउज जिसमे ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राईप बने थे और साथ में बोल्ड प्रिंट की ब्लैक साड़ी को करिश्मा ने वियर किया था। जिसे ब्लैक बेल्ट के साथ पेयर किया गया था और ये साड़ी को स्ट्रक्चर्ड लुक दे रहा था। करिश्मा का ये कैजुअल साड़ी स्टाइल इंप्रेसिव है। वहीं मेकअप ने लुक में ग्रेस ऐड किया।
डिजाइनर से पेश किया खास कलेक्शन
लैक्मे फैशन वीक में डिजाइनर सत्या पॉल ने ‘एल्केमी’ कलेक्शन पेश किया। जिसमे एवरीडे ड्रेसिंग को ग्रेसफुल और स्टाइलिश टच दिया गया है। फ्लोइंग कफ्तान, ट्यूनिक्स, ड्रेसेज शामिल है।
फैंस कर रहे जमकर कमेंट
करिश्मा कपूर के इस सिंपल, एलिगेंट लुक को देखकर फैंस जमकर कमेंट कर रहे। वहीं उनका फॉर्मल शर्ट और साड़ी वाला स्टाइल काफी सारी लड़कियों को इंप्रेस कर रहा। ऑफिस में कैजुअल लुक में रेडी होने के लिए शर्ट और साड़ी का कॉम्बिनेशन परफेक्ट है। जो कंफर्ट के साथ स्टाइलिश लुक भी देगा।