लद्दाख में फिल्म शूटिंग के दौरान चोटिल हुए सलमान खान, एक हफ्ता करेंगे आराम
मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Bollywood actor Salman Khan) हाल में फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Film ‘Battle of Galwan’) के लद्दाख शेड्यूल की शूटिंग (Ladakh shooting schedule) कर मुंबई लौटे हैं। एक्टर ने असली लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग का ये शेड्यूल पूरा किया। अब ताजा खबर सामने आ रही है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान चोटिल हो गए हैं और दूसरे शेड्यूल की शूटिंग से पहले एक छोटा ब्रेक लेंगे। दूसरे शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में शुरू होनी थी। इस शेड्यूल में एक्शन सीक्वेंस के साथ कई इमोशनल सीन भी शूट होंगे। लेकिन एक्टर को चोट लगने की वजह से ये शेड्यूल अगले हफ्ते तक टाल दिया गया है।
सलमान को लगी चोट
एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘सलमान खान और पूरी टीम ने लद्दाख में 10 डिग्री से भी कम तापमान में बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग की। दरअसल, एक्टर ने शरीर पर लगीं चोटों से जूझते हुए, कम ऑक्सीजन और खराब मौसम की स्थिति में फिल्म की शूटिंग “टीम ने कुछ एक्शन और ड्रामेटिक सीन्स की शूटिंग असली लोकेशन पर की है। सलमान को भी मामूली चोटें आई हैं, और मुंबई शेड्यूल के लिए सेट पर लौटने से पहले वह अगले हफ्ते आराम करेंगे। फिल्म के लगभग 45 दिनों की शूटिंग लद्दाख के असली जगहों पर की गई है और सलमान खान अपने हिस्से के लिए 15 दिनों तक सेट पर रहे। बैटल ऑफ गलवान का दूसरा शेड्यूल अगले हफ्ते मुंबई में शुरू होगा’।
फिटनेस पर की मेहनत
बता दें, इस साल आई फिल्म सिकंदर को मिले खराब रिव्यू के बाद से सलमान खान अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं। एक्टर ने अपनी फिटनेस पर भी मेहनत की है और ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग खत्म करने के बाद वो अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। हालांकि, अभी तक इस फिल्म की रिलीज की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
