लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती जैकलीन फर्नांडिस की मां का निधन

नई दिल्ली, जैकलीन फर्नांडिस की मां का निधन हो गया है. वो लंबे समय से हॉस्पिटल में भर्ती थीं. जैकलीन इस दौरान अपनी मां के साथ थीं.
जैकलीन फर्नांडिस की मां का निधन, कई दिनों से लीलावती हॉस्पिटल में थीं भर्ती
जैकलीन फर्नांडिस की मां का निधन
जैकलीन फर्नांडिस पर दुखों का पहाड़ टूटा है. उनकी मां किम का निधन हो गया है. जैकलीन की मां लंबे समय से हॉस्पिटल में भर्ती थीं. वो लीलावती हॉस्पिटल में थीं. उन्हें हार्ट स्ट्रोक आया था, जिसके बाद वो ICU में थीं. अब उनका निधन हो गया है. जैकलीन अपनी मां के बहुत क्लोज थी. जब उनकी मां बीमार थीं, तो जैकलीन पूरे समय उनके साथ थीं. उनके हॉस्पिटल जाते हुए कई बार देखा गया था.
जैकलीन या उनकी टीम की तरफ से अभी तक उनकी मां के निधन की जानकारी को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.
IPL सेरेमनी के लिए नहीं पहुंची थीं जैकलीन
बता दें कि जैकलीन की मां की तबियत बहुत ज्यादा खराब थीं. 24 मार्च को वो हॉस्पिटल में भर्ती हुई थीं. इसीलिए वो IPL में परफॉर्म करने के लिए भी नहीं पहुंची थीं. उन्हें 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के बीच गुवाहाटी में आईपीएल मैच में परफॉर्म करना था.
जैकलीन की मां से मिलने पहुंचे थे सलमान खान
जैकलीन फर्नांडिस की मां का हाल चाल लेने के लिए एक्टर सलमान खान भी पहुंचे थे. इस मुश्किल वक्त में सलमान खान जैकलीन केस साथ खड़े रहे.
इन फिल्मों में दिखीं जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो उन्होंने 2009 में डेब्यू किया था. वो रितेश देशमुख के अपोजिट रोल में नजर आई थीं. फिल्म का नाम था अलादीन. इसके बाद उन्होंने की हिट फिल्मों में काम किया. वो हाउसफुल 2, मर्डर 2, किक, ब्रदर्स, ढिशूम और जुड़वा 2 में नजर आईं. वो पिछली बार फिल्म फतेह में दिखीं. फिल्म में वो सोनू सूद के अपोजिट रोल में थीं. फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हो. ये सोनू सूद की डायरेक्टोरियल फिल्म थी.