प्रियंका चोपड़ा जयपुर ट्रिप पर ले रहीं समोसे का मजा,.बनाया नया दोस्त

जयपुर, प्रियंका चोपड़ा जयपुर में हैं. यहां से उन्होंने अपनी ट्रिप की झलक फैंस के साथ शेयर की. प्रियंका यहां बहुत एंजॉय कर रही हैं.
जयपुर ट्रिप पर समोसे का मजा ले रहीं प्रियंका चोपड़ा, बनाया नया दोस्त,
प्रियंका चोपड़ा की ट्रिप
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों इंडिया में हैं. वो यहां एसएस राजामौली की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा 30 मार्च को जयपुर गईं. जयपुर से उनकी फोटोज सामने आई थीं. प्रियंका चोपड़ा ने अब जयपुर ट्रिप की फोटोज शेयर की हैं. वो जहां ठहरी हैं वहां के व्यूज की झलक उन्होंने फैंस को दिखाई है. होटल में प्रियंका का ग्रैंड वेलकम हुआ. यहां प्रियंका ने समोसा, कचौड़ी का स्वाद चखा.
प्रियंका चोपड़ा कर रहीं एंजॉय
प्रियंका ने कई सारी फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में प्रियंका ने दिखाया कि उनके होटल का व्यू कितना अच्छा है. मोर नाच रहे हैं. उन्होंने मोर के नाचते हुए फोटो शेयर कर लिखा- गुड मॉर्निंग फ्रेंड. इसके अलावा उन्होंने एक टेबल की फोटो शेयर की, जिसमें Bvlgar हैम्पर्स, मफिन रखे थे.