रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली’ की रिलीज डेट अनाउंस, बॉक्स ऑफिस पर इन 3 फिल्मों के साथ होगा क्लैश

नई दिल्‍ली, बॉक्स ऑफिस पर धमाका होने वाला है। रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ के साथ बॉलीवुड और साउथ की तीन फिल्में सिनमाघरों में दस्तक देने वाली हैं।

रजनीकांत की ‘कुली’ की रिलीज डेट का ऐलान, बॉक्स ऑफिस पर इन 3 फिल्मों के साथ होगा क्लैश

रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली’ की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही ये फिल्म 14 अगस्त के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। दिलचस्प बात ये है कि 14 अगस्त के दिन ही बॉलीवुड की साल 2019 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वॉर’ का सीक्वल भी रिलीज होने वाला है। इतना ही नहीं, दो अन्य फिल्में भी दस्तक देने वाली हैं।

‘कुली’ का नया पोस्टर

‘कुली’ के निर्देशक लोकेश कनगराज ने अपने इंस्टाग्राम पर रजनीकांत की फिल्म का ब्लैक एंड व्हाइट पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘देवा आ रहा है, कुली 14 अगस्त से दुनिया भर में।’ सामने आए पाेस्टर में रजनीकांत सीटी बजाते नजर आ रहे हैं।

इन फिल्मों के साथ होगा क्लैश

14 अगस्त के दिन रजनीकांत की ‘कुली’ के साथ सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ का क्लैश होने वाला है। वहीं 15 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में काजल अग्रवाल की फिल्म ‘द इंडिया स्टोरी’ और विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बन रही ‘द दिल्ली फाइल्स’ रिलीज होने वाली है।