मालती चाहर पर की गई टिप्पणी पर पिता का फूटा गुस्सा, बोले-Bigg Boss 19 में होता तो

big-boss-1764227048
नई दिल्ली। बिग बॉस 19 में इन दिनों लगातार बढ़ते विवादों के बीच एक टिप्पणी ने माहौल को और भी गर्मा दिया है। शो की प्रतिभागी मालती चाहर को सह-कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद द्वारा लेस्बियन कहे जाने के बाद इस मुद्दे पर मालती के पिता लोकेंद्र चाहर सामने आए हैं। उन्होंने अपनी बेटी के समर्थन में स्पष्ट और सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर वे घर के फैमिली वीक में मौजूद होते, तो इस टिप्पणी पर कुनिका को करारा जवाब दिए बिना नहीं रहते।

एक पिता के लिए इससे बड़ी चोट कोई नहीं-मालती पर टिप्पणी पर लोकेंद्र चाहर का रिएक्शन
मीडिया से बात करते हुए लोकेंद्र चाहर ने कहा कि कुनिका के बयान ने उन्हें बेहद आहत किया। उन्होंने कहा एक पिता के लिए बेटी के बारे में ऐसी बात सुनना सबसे बड़ा आघात होता है। दूसरों की बातें तो सहन हो सकती हैं, लेकिन अपनी बेटी के खिलाफ कुछ भी सुनना असहनीय होता है। पिता और बेटी का रिश्ता बेहद खास और संवेदनशील होता है।

उन्होंने यह भी कहा कि मालती को लेकर की गई ऐसी टिप्पणी न तो किसी अवलोकन पर आधारित है, न ही किसी वास्तविक घटना पर-यह केवल गॉसिप फैलाने की कोशिश थी। फैमिली वीक में नहीं गए तो राहत मिली: लोकेंद्र चाहरलोकेंद्र चाहर ने खुलासा किया कि फैमिली वीक के दौरान घर के अंदर न जाने का उन्हें अब अफसोस नहीं बल्कि राहत महसूस हो रही है।

उन्होंने कहा:
अच्छा हुआ कि मैं अंदर नहीं गया। अगर उस वक्त मैं वहां होता, तो कुनिका के बयान पर मेरी प्रतिक्रिया काफी कड़ी होती। शो में मैं एपिसोड भी देखता हूं और लाइव स्ट्रीमिंग भी। मुझे समझ नहीं आता कि किस चीज़ ने उन्हें ऐसा कहने का मौका दिया। यह सिर्फ चुगली और लोगों को भड़काने की कोशिश थी, बस।

कुनिका का बयान सिर्फ अफवाहें फैलाने वाला था
लोकेंद्र चाहर ने कहा कि मालती चाहर घर के किसी भी कंटेस्टेंट-तान्या, अशनूर, फरहाना या फिर कुनिका-से ज्यादा घुलती-मिलती नहीं थी। ऐसे में किसी तरह का ऐसा दावा बिल्कुल निराधार है।
उन्होंने आगे बताया: कुनिका ने घर से बाहर आकर भी माना कि उसे समझ नहीं आया कि उसने उस वक्त ऐसा क्यों कहा। साथ ही घर के अंदर भी वह माफी मांग चुकी है। इसलिए इस मसले को और बढ़ाने की कोई जरूरत नहीं है।
उन्होंने साफ कहा कि वे अपनी बेटी का हर परिस्थिति में साथ देंगे और किसी भी तरह के अनुचित आरोप या टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं करेंगे।बिग बॉस 19 में बढ़ रही है निजी बयानबाजी की गर्मी
बिग बॉस के घर में अक्सर खिलाड़ियों के बीच तकरारें और बयानबाजी देखने को मिलती हैं लेकिन इस टिप्पणी ने मुद्दे को निजी और संवेदनशील बना दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस विवाद के बाद शो के अंदर के समीकरण किस दिशा में जाते हैं और मालती चाहर आगे कैसे प्रतिक्रिया देती हैं।