तुर्की के शूटर ने ओलंपिक में जीता मेडल, एक्टर आदिल हुसैन को मिलने लगी बधाई
मुंबई। पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए आज का दिन शानदार दिन रहा. भारत के शूटर स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस तरह भारत ने तीसरा मेडल अपने नाम किया. वहीं, आज शूटिंग में हैरतअंगेज नजारा देखने को मिला. दरअसल, तुर्की के 51 वर्षीय शूटर युसुफ दीकेक बिना किसी एक्सेसरीज के फ्लोर पर उतरे और मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में सिल्वर मेडल जीत लिया. युसुफ दीकेक ने पेरिस में सेवल इलायदा तारहान के साथ जोड़ी बनाई.
इस इवेंट में आमतौर पर जब कोई खिलाड़ी फ्लोर पर उतरता है, तो अपनी आंखों और कानों पर सिक्योरिटी गियर लगाकर उतरता है. ये एक्सेसरीज उसे कॉम्पिटीशन के दौरान सटीक निशाना लगाने के लिए ध्यान केंद्रीत करने में मदद करती है. लेकिन तुर्की के शूटर युसुफ दीकेक ने देखने वालों को हैरान कर दिया. अब सोशल मीडिया पर युसुफ दीकेक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बताते चलें कि युसुफ दीकेक ने जरूरी न्यूनतम गियर भी नहीं पहना. उनके साथ के अन्य खिलाड़ी विशेष चश्मे, और हाई लेवल की ईयर सिक्योरिटी किट पहनकर आए थे.
इसके अलावा युसुफ दीकेक ने आई वीयर, कोई प्रोटेक्टिव एक्सेसरीज और ग्लास नहीं पहनी. सामान्य चश्मा पहनकर आए, जो वे रोज इस्तेमाल करते हैं. गोली की आवाज उनके कानों को प्रभावित न करे, इसलिए सिंपल इयरप्लग पहना. लेकिन सटीक निशाना लगाकर बॉलीवुड हीरो के अंदाज में चलते बने. बहरहाल, वहां मौजूद लोगों को अपनी आखों पर भरोसा नहीं हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार तारीफ कर रहे हैं.