विक्की कौशल की छावा’ के सामने सलमान की ‘सिकंदर’, निकली फिसड्डी

नई दिल्ली, सलमान खान की सिकंदर से उम्मीद थी कि फिल्म छावा को पछाड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाएगी. हालांकि, सलमान की फिल्म की विक्की कौशल की फिल्म के आगे एक न चली.
‘छावा’ को छू भी नहीं पाई ‘सिकंदर’, निकली फिसड्डी!
सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सलमान खान की सिकंदर की रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग का जो डेटा आया उसे देखकर ये अंदाजा लगाया जाने लगा कि फिल्म सलमान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन जाएगी, लेकिन सैक्निल्क पर अभी तक अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक ऐसा होता नहीं दिखा.
न तो सलमान खान की सिकंदर उनकी ही पुरानी फिल्म टाइगर 3 के 43 करोड़ के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे कर पाई और न ही इसी साल रिलीज हुई विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा के ओपनिंग डे कलेक्शन को छू पाई.
छावा का रिकॉर्ड भी नहीं तोड़ पाई सिकंदर
ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, छावा ने ओपनिंग डे पर 33.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. ऐसा करते ही फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली बॉलीवुड फिल्म और गेम चेंजर (54 करोड़) के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली भारतीय फिल्म बन गई.
अब सिकंदर के आंकड़ों पर नजर डालें तों आज 10:30 बजे तक फिल्म ने सिर्फ 26 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. यानी फिल्म छावा की ओपनिंग डे कमाई से काफी पीछे रह गई है.
क्या सिकंदर बनेगी छावा जैसी ब्लॉकबस्टर?
130 करोड़ में बनी छावा ने 45 दिनों में 600 करोड़ के आसपास की कमाई करके ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने का रिकॉर्ड कायम किया है. साथ ही फिल्म देश की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. सिकंदर से उम्मीदें थीं कि ये फिल्म छावा का लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
हालांकि, अभी से ये कहना जल्दबाजी होगी कि सलमान की फिल्म ऐसा नहीं कर पाएगी, क्योंकि अभी फिल्म के पास 10 अप्रैल को सनी देओल की जाट आने से पहले 10 दिन का टाइम है. हो सकता है कि फिल्म कोई इतिहास रच ही दे.
कैसा है सिकंदर का रिव्यू और स्टार कास्ट
सिकंदर को ज्यादातर रिव्यूर्स ने कमजोर फिल्म बताया है. एबीपी न्यूज ने अपने रिव्यू में फिल्म को सुस्त बताते हुए इसे सिर्फ एक स्टार दिया है. फिल्म को एआर मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान के साथ सत्यराज, रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर जैसे कई चेहरे हैं.