विकी कौशल की फिल्म छावा की स्पेशल स्क्रीनिंग, सांसद-कैबिनेट के साथ पीएम मोदी भी देखेंगे फिल्म

नई दिल्ली, विकी कौशल की फिल्म छावा की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जा रही है संसद में। पीएम नरेंद्र मोदी भी फिल्म को देखेंगे। फिल्म की पूरी टीम भी इसमें शामिल हो सकती है।
संसद में होगी ‘छावा’ की स्क्रीनिंग, सांसद-कैबिनेट के साथ पीएम मोदी भी देखेंगे फिल्म
विकी कौशल की फिल्म छावा इस साल की सक्सेसफुल फिल्म में से एक है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म को ना सिर्फ क्रिटिक्स बल्कि दर्शकों ने भी बहुत पसंद किया और अब फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जा रही है संसद में और पीएम मोदी भी फिल्म को देखेंगे।
पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री और सांसद फिल्म को देखेंगे। फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू, विकी कौशल समेंट स्क्रीनिंग अटेंड करने पहुंचेंगे।
पीएम ने की थी तारीफ
हाल ही में पीएम ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था, ‘यह महाराष्ट्र और मुंबई ही है जिसने मराठी के साथ-साथ हिंदी सिनेमा को भी नई ऊंचाई दी है। इन दिनों छावा की धूम मची हुई है। संभाजी महाराज की वीरता का इस रूप में परिचय शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास से हुआ है’।
फिल्म की अब भी हो रही जबरदस्त कमाई
छावा के बारे में बता दें कि यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई थी। यहां तक की हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बड़े मैच के दौरान भी लोग थिएटर्स में फिल्म देखने गए थे। फिल्म की रिलीज को 6 हफ्ते हो गए हैं।
सैक्निक की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को छावा के कलेक्शन में 31 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। रविवार को फिल्म ने 4.8 करोड़ की कमाई की और अब तक भारत में फिल्म ने 583.35 करोड़ की कमाई की है। वहीं ग्लोबली फिल्म ने 780 करोड़ कमाए हैं। फिल्म में विकी के अलावा रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी भी हैं।