‘बैड न्यूज’ में विक्की कौशल या एमि विर्क, कौन है तृप्ति डिमरी के बच्चे का बाप ?

मुंबई। बॉलीबुड अभिनेता रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ में तृप्ति डिमरी ‘जोया’ के किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया था। इससे वो रातों रात लाइमलाइट में आ गई थीं। इसमें उन्होंने रणबीर के साथ इंटीमेट सीन करके काफी पॉपुलैरिटी हासिल की। इसके बाद तृप्ति के पास फिल्मों की लाइन लग गई। इसी बीच उन्हें ऐलान हुआ कि एक्ट्रेस विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। फिल्म का टाइटल ‘बैड न्यूज’ है। इसमें दोनों कलाकारों को देखने के लिए फैंस बेताब थे। ऐसे में अब वो इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसमें उनके साथ एमी विर्क भी हैं।
विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘बैड न्यूज’ का ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। इसमें एमी विर्क के साथ विक्की ने कमाल की कॉमेडी का तड़का लगाया है। विक्की का कमाल का अंदाज और एक्टिंग फैंस का दिल जीत रही है। वहीं, ‘एनिमल’ एक्ट्रेस ने एक बार फिर से इंटीमेट सीन्स दिए हैं।
एक्ट्रेस ने एक बार फिर से अपनी एक्टिंग और क्यूटनेस से लाइमलाइट चुरा ली है। वहीं, ट्रेलर में 90 के दशक का पॉपुलर गाना ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ को इसमें रीक्रिएट किया गया है। इस गाने का न्यू वर्जन इसमें बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर इस्तेमाल किया गया है, जो सुनने में जंच रहा है।

आपको बता दें कि इसके पहले ‘बैड न्यूज’ का पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की तिकड़ी दिखी थी। इसमें विक्की ने अखिल चड्ढा, तृप्ति ने सलोनी और एमी ने गुरबीर पाजी का रोल प्ले किया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी मूवी में कैमियो किया है।
‘बैड न्यूज’ का निर्देशन करीना कपूर और अक्षय कुमार के साथ ‘गुड न्यूज’ बनाने वाले डायरेक्टर आनंद तिवारी ने किया है। वो एक बार फिर से नए मसाले के साथ आए हैं। इस बार कॉन्सेप्ट मां और बच्चा एक लेकिन पिता दो का है। ये काफी इंटरेस्टिंग और फिल्म के ट्रेलर में शानदार कॉमेडी का डोज है। मूवी को 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ट्रेलर रिलीज के बाद से फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।