अक्षय खन्ना के बाहर होते ही दृश्यम 3 में जयदीप अहलावत की एंट्री, अजय देवगन की फिल्म में बढ़ा सस्पेंस

3d-1766820495

नई दिल्ली।अजय देवगन स्टारर दृश्यम फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की उन चुनिंदा फिल्मों में शामिल है, जिसने अपनी मजबूत कहानी और सस्पेंस से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। साल 2015 में रिलीज हुई दृश्यम और इसके बाद आए सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ ऑडियंस के बीच भी जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। अब फैंस लंबे समय से दृश्यम 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है।

हाल ही में अजय देवगन ने दृश्यम 3 की रिलीज डेट का ऐलान कर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी। इसके बाद खबर आई कि अभिनेता अक्षय खन्ना इस फिल्म का हिस्सा नहीं रहेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय खन्ना ने हालिया सफल फिल्मों छावा और धुरंधर के बाद अपनी फीस में भारी बढ़ोतरी कर दी थी। इतना ही नहीं, उनकी कुछ अतिरिक्त डिमांड्स भी थीं, जिनके चलते फिल्म का बजट प्रभावित होने लगा। ऐसे में मेकर्स ने आपसी सहमति से उन्हें फिल्म से बाहर करने का फैसला लिया।अक्षय खन्ना के बाहर होने की खबर के बाद यह सवाल उठने लगा था कि आखिर दृश्यम 3 में उनकी जगह कौन लेगा। अब इस पर सस्पेंस खत्म हो गया है। एंटरटेनमेंट वेबसाइट पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, दृश्यम 3 में अब जयदीप अहलावत की एंट्री हो चुकी है। जयदीप फिल्म में एक अहम और प्रभावशाली किरदार निभाते नजर आएंगे, जो कहानी को नई दिशा देगा।

जयदीप अहलावत बीते कुछ सालों में अपने दमदार अभिनय से इंडस्ट्री में अलग पहचान बना चुके हैं। पाताल लोक में उनके किरदार को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने खूब सराहा था। इसके अलावा वह दफैमिली मैन,जाने जान, राजी और ज्वेल थीफ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। आने वाले समय में वह शाहरुख खान की फिल्म किंग में भी नजर आने वाले हैं। ऐसे में दृश्यम 3 में उनकी मौजूदगी फिल्म के सस्पेंस और थ्रिल को कई गुना बढ़ा सकती है।अगर फिल्म की कास्ट की बात करें तो दृश्यम 3में अजय देवगन एक बार फिर विजय सलगांवकर के आइकॉनिक किरदार में दिखाई देंगे। तब्बू भी IG मीरा देशमुख के रोल में लौट रही हैं। इनके अलावा श्रिया सरन, इशिता दत्ता और मृणाल जाधव अपने पुराने किरदारों में नजर आएंगी। इंस्पेक्टर गायतोंडे का किरदार निभाने वाले कमलेश सावंत की भी वापसी तय मानी जा रही है। हाल ही में यह भी खबर आई थी कि श्रेयस तलपड़े को भी फिल्म में अहम रोल के लिए कास्ट किया गया है।

दृश्यम की कहानी साल 2015 में मीरा देशमुख के बेटे सैम की हत्या से शुरू हुई थी। पिछले दो भागों में पुलिस लगातार यह साबित करने की कोशिश करती रही कि विजय सलगांवकर ही इस मर्डर के पीछे है, लेकिन हर बार विजय अपनी चतुराई से कानून को मात देता रहा। अब दृश्यम 3 को इस कहानी का आखिरी हिस्सा बताया जा रहा है, जिसे अभिषेक पाठक डायरेक्ट कर रहे हैं।फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जयदीप अहलावत की एंट्री के बाद यह उम्मीद और भी बढ़ गई है कि दृश्यम 3 में कहानी पहले से ज्यादा ट्विस्ट और टर्न्स से भरी होगी, जो दर्शकों को अंत तक सीट से बांधे रखेगी।