दुश्मन देशों की उड़ेगी नींद! डिफेंस सेक्टर में भारत करने जा रहा फ्रांस से बड़ी डील, जानें

big deal

ई दिल्‍ली । भारत स्वदेशी फाइटर जेट के साथ ही उनके लिए इंजन बनाने में भी कदम आगे बढ़ा रहा है। भारत में ही बन रहे पांचवीं पीढ़ी के स्वदेशी फाइटर जेट के लिए फ्रांस की कंपनी साफरान के साथ मिलकर भारत में ही इंजन विकसित किया जाएगा, ये को-डिवेलपमेंट होगा और भारत में ही इंजन बनेंगे। इसके लिए जल्द ही डील साइन हो सकती है और रक्षा मंत्रालय का में इसका ड्राफ्ट तैयार हो रहा है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहले ही कर दिया था इशारा

कुछ दिनों पहले ईटी समिट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि ‘आज हम फिफ्थ जनरेशन फाइटर जेट बनाने की दिशा में आगे कदम बढ़ा चुके हैं। हम एयरक्राफ्ट का इंजन भी भारत में ही बनाने की तरफ बढ़ चुके हैं। हम फ्रेंच कंपनी साफरान के साथ इंजन मेकिंग का काम भारत में शुरू करने जा रहे हैं’। फ्रांस के साथ मिलकर भारत AMCA (अडवांस मीडियम कॉम्बेट एयरक्राफ्ट) के लिए इंजन बनाएगा। ये AMCA मार्क-2 होंगे क्योंकि AMCA मार्क-1 पर पहले ही काम शुरू हो गया है।

इंजन के डिवलपमेंट में करीब 10 से 12 साल लगेगा

इसलिए तेजस-मार्क 2 के लिए भारत में ही मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस के तहत बनने वाले अमेरिकी कंपनी के इंजन AMCA मार्क-1 में लगेंगे। AMCA मार्क-1 की करीब 2 स्क्वॉड्रन अमेरिकी इंजन से ही बनेगी। तब तक फ्रांस के साथ भारत मिलकर अपना इंजन तैयार कर लेगा तो AMCA मार्क-2 में ये इंजन लगेंगे। सूत्रों के मुताबिक करार होने के बाद इंजन के डिवेलपमेंट में करीब 10-12 साल का समय लगेगा। साफरान और डीआरडीओ मिलकर ये इंजन डिवेलप करेंगे, ये ज्यादा पावरफुल होगा इसलिए AMCA मार्क-2 का साइज भी बड़ा होगा।

पहला तेजस मार्क-2 साल 2026 तक अपनी पहली उड़ान के लिए होगा तैयार

अभी तेजस मार्क-2 और AMCA मार्क-1 के जो प्रोटोटाइप बन रहे हैं, वे अमेरिका की कंपनी के GE-414 इंजन पर ही डिवलेप हो रहे है। हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने कहा है कि पहला तेजस मार्क-2 साल 2026 तक अपनी पहली उड़ान के लिए तैयार होगा। इसके इंजन के लिए अमेरिका की कंपनी जीई (जनरल इलेक्ट्रिक) एविएशन से करार हुआ है। जीई इंजन के शुरुआती बैच डिलीवर करेगा और बाकी का निर्माण भारत में ही टेक्नॉलजी ट्रांसफर (मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस) के तहत किया जाएगा। GE-414 इंजन ही पांचवीं पीढ़ी के एयरक्राफ्ट AMCA मार्क-1 में होंगे।