ईरान ने इजरायल को दी धमकी, कहा- लेबनान पर हमला किया तो विनाश के लिए तैयार रहो
तेल अवीव । इजरायल और हिजबुल्ला के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इजरायल ने लेबनान की सीमा पर सैनिकों की तैनाती कर रखी है। कभी भी तनाव का यह माहौल युद्ध में बदल सकता है। इसी बीच ईरान ने भी इजरायल को धमकी दी है कि अगर उसने लेबनान पर हमला किया तो ईरान पूरी ताकत से जवाब देगा। ईरान के यूएन मिशन ने कहा, लेबनान पर हमला हुआ तो बेहद विनाशक युद्ध होगा।
ईरान ने कहा, इजरायल को जवाब देने के लिए सारे रास्ते खुले हैं। पूरी ताकत के साथ उसे जवाब दिया जाएगा। बता दें कि इजरायल ने ऐलान किया है कि गाजा पट्टी में अब तैनाती को कम करके लेबनान के हिजबुल्लाह पर फोकस किया जाएगा और उसे तबाह किया जाएगा। गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद लेबनान की सीमा पर भी लगातार गोलीबारी होती रही है। यहां हिजबुल्लाह के लड़ाकों और इजरायली सेना के जवानों के बीच अकसर भिड़ंत होती रही है।
वहीं हाल ही में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह पूरी ताकत के साथ हिजबुल्लाह पर हमला करने वाले हैं। दक्षिणी लेबनान में कई जगहों पर हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरयाल ने मिसाइल अटैक किए। इजरायली मीडिया के मुताबिक सेना के एयरक्राफ्ट हिजबुल्लाह के ठिकानों के ऊपर देखे गए हैं। इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि उनका देश भले ही हिजबुल्लाह के खिलाफ युद्ध नहीं लड़ना चाहता था लेकिन सेना इसके लिए तैयार है।
उन्होंने कहा, हम राजनीतिक हल पर विश्वास रखते हैं। यह हमेशा एक अच्छा विकल्प होता है। गैलेंट ने कहा, अमेरिका और इजरायल हर स्थिति से निपटने की तैयारी कर रहा है। हिजबुल्लाह को भी पता है कि इसके परिणाम घातक हो सकते हैं और लेबनान में बड़ी तबाही हो सकती है। वहीं हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह ने भी कहा कि युद्ध हुआ तो इधर से कोई रहम नहीं होगा।
लेबनान में बढ़ते तनाव के बीच, चीन, भारत, अमेरिका, जर्मनी, कनाडा और नीदरलैंड्स जैसे कई देशों ने अपने नागरिकों को अलर्ट कर दिया है। उन्होंने अपने नागरिकों से कहा है कि हो सके तो लेबनाने की यात्रा ना करें। बता दें कि सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी में तबाही शुरू कर दी थी। इस बीच हिजबुल्लाह भी ऐक्टिव था।