इजराइल सैन्य खुफिया प्रमुख अहरोन हलीवा का इस्तीफा, हमास के हमले रोकने में रहे नाकाम

नई दिल्‍ली । इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। इस बीच इजराइल से बड़ी खबर सामने आई है। इजराइल की मिलिट्री इंटेलिजेंस चीफ मेजर जनरल अहरोन हलीवा ने अपना पद छोड़ दिया। हलीवा ने यह कदम पिछले साल सात अक्टूबर को हमास के हमले को रोकने में नाकामी के चलते उठाया है। हलीवा जंग के बीच पद छोड़ने वाले पहले वरिष्ठ इजराइली अधिकारी हैं। उन्होंने अक्टूबर में हमले के तुरंत बाद कहा था कि हमले को रोकना उनकी जिम्मेदारी थी लेकिन वो ऐसा करने में विफल रहे हैं।

क्या बोली इजराइल की सेना
इजराइली सेना ने सोमवार को कहा कि उसके खुफिया कोर के प्रमुख ने हमास के सात अक्टूबर के हमले को लेकर इस्तीफा दे दिया है। इजराइल के सैन्य खुफिया प्रमुख अहरोन हलीवा, हमास के हमले संबंधी विफलता को लेकर पद छोड़ने वाले पहले वरिष्ठ इजराइली अधिकारी हैं। हलीवा ने पहले कहा था कि उस हमले को नहीं रोक पाने की वो जिम्मेदारी लेते हैं, जिसने इजराइल की सुरक्षा में सेंध लगाई थी।

हमास के आतंकियों ने किया था हमला
सात अक्टूबर को हमास के आतंकियों की तरफ से किए गए हमले में करीब 1200 लोगों की मौत हो गई थी 200 से ज्यादा नागरिकों को बंधक बना लिया गया था।