इजरायली सेना का गाजा में कहर, दिन भर में 100 से ज्यादा लोग मारे

नई दिल्ली, इजरायली सेना ने गाजा में हवाई हमले करना जारी रखा है। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने दावा किया कि गुरुवार को इजरायल ने स्कूल को निशाना बनाया, जिसमें करीब 14 बच्चों की मौत हो गई जबकि कई महिलाएं भी मारी गईं।
गाजा में इजरायली सेना का कहर, स्कूल भी नहीं छोड़ा; दिन भर में 100 से ज्यादा लोग मारे
गाजा में दुनिया भर के तमाम प्रयासों के बाद भी स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार की किए गए इजरायली हमलों में करीब 100 लोगों के मरने का दावा किया जा रहा है। फिलिस्तिनी अधिकारियों के मुताबिक गाजा के एक स्कूल पर किए गए इजरायली हमले में करीब 27 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैंकड़ों लोग घायल हो गए हैं। इसके अलावा गाजा में दूसरी जगहों पर भी बड़ी इमारतों को निशाना बनाकर इजरायली सेना ने बमबारी की जिसमें कई नागरिकों की मौत हो गई है।
एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली सेना की तरफ से कहा गया कि हमारे इस हमले का उद्देश्य हमास पर दवाब बनाकर उसे गाजा से खदेड़ देना है। वहीं फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता जहीर अल वाहिदी ने कहा कि गाजा शहर के तुफाह में स्थित एक स्कूल से 14 बच्चों और 5 महिलाओं के शव मिले हैं। अभी हम बर्बाद हुई इमारतों में और छानबीन कर रहे हैं। हमें लगता है कि अभी मृतकों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है क्योंकि अभी गंभीर रूप से घायल लोगों की संख्या भी काफी ज्यादा है।
इजरायली सेना की तरफ से इस हमले के बाद कहा गया कि उसके लड़ाकू विमानों ने गाजा सिटी क्षेत्र में ज्यादातर हमास कमांड और कंट्रोल सेंटर पर हमला किया है। इन क्षेत्रों में बसने वाले नागरिकों को कम से कम नुकसान हो इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं। हम उन नागरिकों से कहना चाहते हैं कि आप हमास की इमारतों से दूर रहें हमास के लोगों से दूर रहें.. यही उनके जीवन को बचाने के लिए सबसे सफल उपाय होगा।
आपको बता दें कि इससे पहले भी इजरायली सेना ने संयुक्त राष्ट्र की इमारत पर यही वजह बताते हुए हमला किया था। इस हमले में करीब 17 लोग मारे गए थे। दूसरी तरफ हमास ने स्कूल पर किए हमले की निंदा करते हुए इसे जघन्य नरसंहार करार दिया है।