US ने 200 भारतीयों को किया डिपोर्ट, इनमें अनमोल बिश्नोई और पंजाब के 2 मोस्ट वांटेड भी शामिल
वाशिंगटन। अमेरिका (America) ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Notorious gangster Lawrence Bishnoi) के भाई और मोस्ट वांटेड आतंकी अनमोल बिश्नोई (Most wanted terrorist Anmol Bishnoi) को भारत डिपोर्ट कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अनमोल बिश्नोई, पंजाब के दो वांटेड अपराधियों और 197 अवैध प्रवासियों सहित 200 भारतीय नागरिकों को भारत भेज दिया गया है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि विमान अमेरिका से उड़ान भर चुका है और बुधवार सुबह 10 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा।
बता दें कि अनमोल बिश्नोई का भारत आना भारतीय जांच एजेंसियों के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अनमोल बिश्नोई को ‘मोस्ट-वांटेड’ अपराधी घोषित कर रखा है। बिश्नोई भारत में कम से कम 18 गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्त है। उसके कथित अपराधों में मुंबई में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रचना, अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी की योजना बनाना और पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना शामिल है।
खुफिया जानकारी के मुताबिक इस साल की शुरुआत में अनमोल बिश्नोई को अलास्का में गिरफ्तारी किया गया था। हिरासत में लिए जाने से पहले वह फर्जी रूसी कागजों पर यात्रा कर रहा था और अमेरिका और कनाडा के बीच तब तक आता-जाता रहा। जांच एजेंसियों का मानना है कि वह एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म के जरिए गिरोह के संचालन को निर्देशित कर रहा था।
इससे पहले सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने मंगलवार को बताया था कि इस बारे में अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने बाबा सिद्दीकी के परिवार को औपचारिक रूप से सूचित किया है। इसमें पुष्टि की गई कि बिश्नोई को आज अमेरिकी क्षेत्र से प्रत्यर्पित कर दिया गया है। अमेरिका के इस कदम से भारतीय प्रवर्तन एजेंसियों के लिए प्रत्यर्पण के लिए उसे हिरासत में लेने की औपचारिक प्रक्रिया शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है।
