इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच छिड़ी जंग, दोनों तरफ से मिसाइल अटैक; बज उठे खतरे के साइरन
तेल अवीव । लेबनान का कट्टरपंथी संगठन हिजबुल्लाह ने इजरायल पर बड़ा हमला किया है। इसके बाद इजरायल भी जवाब देने में पीछे नहीं है। ऐसे में मध्य एशिया में तनाव भयंकर युद्ध का रूप लेता जा रहा है। हिजबुल्ला के बयान के मुताबिक कई विस्फोटक ड्रोन इजरायली सेना को टारगेट करके दागे गए हैं। इसके अलावा इजायल पर मिसाइल अटैक भी किया गया है। जवाब में इजरायल ने भी लेबनान पर स्ट्राइक शुरू कर दी है। इजरायली सेना ने बताया कि रविवार की सुबह सेना के विमानों को हिजबुल्ला को जवाब देने के लिए तैनात कर दिया गया है।
ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर पहुंचा
हमास चीफ की ईरान में हुई हत्या के बाद से ही ईरान और इजरायल के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। वहीं ईरान हिजबुल्ला का कट्टर समर्थक है। एक सैन्य कार्रवाई में हिजबुल्ला का कमांडर फौद शुकूर भी मारा गया था। हिजबुल्ला ने इसका बदला लेने का ऐलान पहले ही कर दिया था। हिजबुल्ला ने बताया है कि उसके एक कमांडर की हत्या का बदला लेने के लिए बड़ी संख्या में ड्रोन दागकर इजराइल पर हमला किया है।
हिजबुल्ला ने कहा कि यह हमला ‘एक अहम इजराइली सैन्य स्थल को निशाना बनाकर किया गया है, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी’ और साथ ही ‘दुश्मन के कई स्थलों एवं बैरकों और ‘आयरन डोम’ मंचों को भी निशाना बनाया गया।’ उसने कहा कि ये हमले पिछले महीने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हुए हमले में समूह के शीर्ष कमांडर की हत्या के जवाब में किए गए।
इजराइली सेना ने हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमले किए जाने की घोषणा
इससे पहले, इजराइली सेना ने लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमले किए जाने की घोषणा करते हुए कहा था कि चरमपंथी समूह, इजराइल पर हमले की तैयारी कर रहा है। इजराइल ने शिया मिलिशिया हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाकर रविवार तड़के लेबनान में हवाई हमले किए। इजराइली सेना ने यह जानकारी दी।
इजराइली सेना ने एक बयान जारी कर हिजबुल्ला पर ‘इजराइली क्षेत्र की ओर मिसाइल और रॉकेट दागने की तैयारी करने’ का आरोप लगाया। इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा, ‘इन खतरों से बचने के लिए आत्मरक्षा में (इजराइली सेना द्वारा) लेबनान में उन आतंककवादी ठिकानों पर हमला किया जा रहा है, जहां से हिजबुल्ला इजराइल के आम नागरिकों पर हमले करने की साजिश रच रहा था।’
‘जल्द ही रॉकेट और संभवतः मिसाइल’ एवं ड्रोन दागेगा
हगारी ने सचेत किया कि हिजबुल्ला इजराइल में ‘जल्द ही रॉकेट और संभवतः मिसाइल’ एवं ड्रोन दागेगा। इसके तुरंत बाद ही उत्तरी इजराइल में सायरन बजने लगे। लेबनानी मीडिया ने देश के दक्षिणी भाग में हमलों की खबर दी, लेकिन इनके बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी। सोशल मीडिया पर उपलब्ध कुछ वीडियो में दक्षिणी लेबनान में हमले होते दिखाई दिए।
लेबनान में इजराइली हवाई हमलों के बाद तेल अवीव के बाहर स्थित इजराइल के बेन गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाली उड़ानों का मार्ग रविवार को परिवर्तित कर दिया गया तथा अन्य विमानों के उड़ान भरने में देरी हुई। इजराइली मीडिया ने इजराइली हवाई अड्डा प्राधिकरण के हवाले से यह खबर दी। उड़ानों के आवागमन पर नजर रखने वाले ‘फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा’ से पता चला कि इस घोषणा के बाद ‘ईएल एआई’ की कम से कम दो उड़ानें दक्षिण की ओर मुड़ गईं और उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया।
इजराइल पर व्यापक पैमाने पर हमला करने की तैयारी
हगारी ने अपने बयान में कहा, ‘हम देख सकते हैं कि हिजबुल्ला लेबनानी नागरिकों को खतरे में डालते हुए इजराइल पर व्यापक पैमाने पर हमला करने की तैयारी कर रहा है।’ हगारी ने इस खुफिया जानकारी के बारे में कोई और विवरण नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘जिन क्षेत्रों में हिजबुल्ला सक्रिय है, हम उन क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को सचेत करते हैं कि वे अपनी सुरक्षा के लिए वहां से तुरंत चले जाएं।’ इजराइली हमले में हिजबुल्ला के एक शीर्ष कमांडर की मौत और ईरान में संदिग्ध इजराइली हमले में हमास नेता इस्माइल हनिया की मौत के बाद से यह आशंका प्रबल हो गई है कि गाजा पट्टी में जारी इजराइल-हमास युद्ध क्षेत्रीय संघर्ष में बदल सकता है।