Friendship Day: क्‍यों मनाते हैं मित्रता दिवस ? कुछ ऐसे हुई थी फ्रेंडशिप डे की शुरूआत

नई दिल्‍ली। यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं, स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है… फ्रेंडशिप डे सिर्फ दोस्तों को समर्पित होता है। यह दिन हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस साल फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) 4 अगस्त यानी आज को मनाया जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्रेंडशिप डे मनाने की शुरुआत किसने की। किसके दिमाग में आया कि दोस्ती के लिए भी एक दिन होना चाहिए। जब सारे अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी दोस्ती को सेलिब्रेट करें। भारत और अमेरिका जैसे देशों में फ्रेंडशिप डे अगस्त के फर्स्ट संडे को मनाया जाता है तो वहीं यूनाइटेड देशों में इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई को सेलिब्रेट करते हैं।

क्या है फ्रेंडशिप डे का महत्व
फ्रेंडशिप केवल किसी उम्र तक नहीं सिमटी रहती। किसी भी उम्र में जब हम किसी के साथ बैठकर बिना सोचे बात कर सकते हैं, बोल सकते हैं, अपने विचारों को शेयर करते हैं, बिना ये सोचे कि सामने वाला मेरे बारे में क्या सोचेगा। सच्ची दोस्ती यहीं है। दोस्ती में लोग एक दूसरे को वैसे ही एक्सेप्ट करते हैं जैसे वो हैं, बिना किसी शर्त के ।

क्या है फ्रेंडशिप डे का इतिहास
फ्रेंडशिप डे का आइडिया पहली बार 1958 में जॉयस हॉल ने दिया था। जॉयस हॉल हालमार्क कार्ड्स के फाउंडर थे और उन्हें दोस्तों के बीच के बॉन्ड ने इंस्पायर किया। जिसके बाद उनके दिमाग में आइडिया आया कि दोस्तों को अपनी दोस्ती और प्यार को शेयर करने के साथ सेलिब्रेट भी करना चाहिए। मिस्टर हॉल का ये आइडिया लोगों को खूब पसंद आया और धीरे-धीरे ज्यादा लोग फ्रेंडशिप डे मनाने लगे। पूरी दुनियाभर में फ्रेंडशिप डे मनाया जाने लगा।

1998 में यूनाइटेड नेशन ने 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाने के लिए घोषित किया। उसके बाद यूनाइटेड नेशन जनरल एसेंबली ने साल 2011 में घोषणा की कि अगस्त का पहला संडे फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाएगा। फ्रेंडशिप डे मनाने से लोगों, देशों, कल्चर और अलग-अलग लोगों के बीच प्रेम और शांति पैदा करने में मदद मिलेगी और फ्रेंडशिप डे एक ब्रिज की तरह काम करेगा। 30 जुलाई को ऑफिशियली इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। लेकिन कई सारे देशों में इस दिन को मनाने के लिए अलग-अलग दिन डिसाइड है। अमेरिका और भारत जैसे देशों में अगस्त के फर्स्ट संडे को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।