बैतूल हाईवे पर भीषण हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से दो ममेरे भाइयों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
पुलिस के अनुसार ये तीनों युवक कुप्पा में अपनी रिश्तेदार बुआ की लड़की के घर से मिलकर बैतूल लौट रहे थे तभी सातमऊ जोड़ के पास उनकी बाइक को पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हर्षित और गीतेश की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद शवों को पाढर अस्पताल की मॉर्चुरी में रखा गया और मंगलवार सुबह जिला अस्पताल बैतूल में उनका पोस्टमॉर्टम किया गया। पाढर पुलिस चौकी प्रभारी जगदीश रायकवार ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और अज्ञात वाहन व उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस हादसे की गुत्थी सुलझाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।मृतक हर्षित मजदूरी का काम करते थे जबकि गीतेश दूध डेयरी में कार्यरत थे। इस दुखद घटना से दोनों परिवारों में मातम पसर गया है।
