मुरैना: शादी पार्टी में खाना विवाद पर फायरिंगयुवक के कूल्हे में लगी गोली; आरोपी 3 राउंड फायर कर फरार..
आरोपी बब्बन ने कट्टे से कुल तीन राउंड फायर किए। शुरुआती दो फायर उसने हवा में किएजिससे शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। गोली चलते देख रवी अपनी जान बचाने के लिए भागने लगा। तभीआरोपी बब्बन ने पीछे से तीसरी गोली चलाईजो सीधे रवी के कूल्हे में जा लगी। गोली लगने के बाद रवी गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने तुरंत उन्हें बानमौर अस्पताल पहुंचायाजहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल मुरैना रेफर कर दिया गया। फिलहाल रवी की हालत स्थिर बताई गई है।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बब्बन जाटव मौके से फरार हो गया। बानमौर थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस ने फरार आरोपी बब्बन जाटव के खिलाफ हत्या के प्रयास Attempt to Murderका मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं यह घटना किसी हर्ष फायर के एंगल से तो नहीं हुईऔर इसके लिए किसी संभावित वीडियो फुटेज की भी तलाश की जा रही है।मध्य प्रदेश के मुरैना जिले मेंबानमौर थाना क्षेत्र के सेवा गांव में एक शादी समारोह की खुशी अचानक खूनी विवाद में बदल गई। बीती रातकाली माता मंदिर के पास लक्खा जाटव के घर चल रही शादी की पार्टी में खाना परोसने को लेकर एक मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक को गोली मार दी गई।
