मप्र के छिंदवाड़ा में कुआं धसने से तीन मजदूरों की मौत, 24 घंटे बाद भी नहीं निकाले जा सके शव

– मुख्यमंत्री ने की 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में ग्राम खूनाझिरखुर्द में कुआं धसने से मलबे में दबे तीन मजदूरों की मौत हो गई। करीब 22 घंटे तक चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। हालांकि, खबर लिखे जाने तक शव कुएं से बाहर नहीं निकाले जा सके हैं। एनडीआरएफ की टीम अभी भी रेस्क्यू कार्य में जुटी है। इधर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मजदूरों की मौत पर दुख जताया है, साथ ही उनके परिजन को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

दरअसल, छिंदवाड़ा के ग्राम खूनाझिरखुर्द निवासी ऐशराव वस्त्राणे के खेत में एक पुराने कुएं के गहरीकरण का कार्य चल रहा था। इस दौरान मंगलवार शाम करीब चार बजे कुएं की मिट्टी धंस गई, जिसमें छह मजदूर फंस गए थे। उनमें से तीन मजदूरों को तो सुरक्षित निकल लिए गया था, लेकिन मलबे में तीन लोग दबे रहे गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने होमगार्ड की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया, जो रात भर चला। रात करीब 10 बजे भोपाल से एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू में जुट गई। रात भर चले रेस्क्यू के बावजूद कुएं में फंसे तीनों मजदूरों को बचाया नहीं जा सका।

निर्माणाधीन कुएं के मलबे में दबे तीन लोगों की मौत हो गई। एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अचानक कुएं के आसपास की मिट्‌टी धंसने से चार फीट मलबा जमा हो गया। टीम एक बार फिर रैंप का चौड़ा बनाने में जुटी है। कुएं की दीवारों पर नेट बांधी गई है। रेस्क्यू अभियान को 24 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है। मृतकों के परिजन ने रेस्क्यू रोकने की कोशिश की।

छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि मजदूरों को निकालने के लिए प्रशासन ने सभी प्रयास किए। खुदाई के दौरान मलबे में दबे मजदूरों को कोई परेशानी न हो, इसलिए जाली लगाई गई थी, ताकि उन्हें सांस लेने में मदद मिल सके। साथ ही ऑक्सीजन भी दी जा रही थी। इसके बाद भी मजदूर सर्वाइव नहीं कर सके। मृतक मजदूरों में वासिद (18) पुत्र कल्लू खान निवासी सुल्तानपुर जिला रायसेन, राशिद (18) पुत्र नन्हे खान और शहजादी (50) पत्नी नन्हे खान निवासीगण तुलसीपार बुधनी जिला सीहोर शामिल हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा जिले के ग्राम खूनाझिर खुर्द में पुराने कुँए के घँस जाने से तीन श्रमिकों की असामयिक मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने राज्य शासन की ओर से सभी मृतकों के परिजन को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि दिए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बाबा महाकाल से दिवंगतों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजन को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल, होमगार्ड और एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू कर मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने का हरसंभव प्रयास किया, परन्तु उन्हें बचाया नहीं जा सका।