निलेश बने रेलवे बोर्ड के सदस्य, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

भोपाल। रेल मंत्रालय भारत सरकार रेल्वे बोर्ड द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमें नवगठित वेस्ट सेंट्रल रेल्वे मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति का सदस्य निलेश कुमार श्रीवास्तव को बनाया गया। रेल समिति का सदस्य बनते ही बधाई कर्ताओं का तांता लग गया यह पहला मौका है जब रेलवे बोर्ड द्वारा निलेश कुमार श्रीवास्तव को सदस्य बनाया गया है।

समिति के सदस्य बनते ही निलेश श्रीवास्तव ने भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया व धन्यवाद दिया। समिति का सदस्य बनने के बाद निलेश श्रीवास्तव ने कहा कि मैं अपने दायित्व का पूरी ईमानदारी और लगन के साथ निर्वहन करुंगा। मैं हमेशा आम जन और रेल्वे यात्रियों की समस्याओं का समाधान करवाने का हर सम्भव प्रयास करूंगा, नियुक्ति के बाद से निलेश श्रीवास्तव के समर्थकों व कार्यकताओं की बधाई व मिलने का तांता लगा रहा l