प्रियंका ने कहा था ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’, पर केरल में यही साहस दिखाने वाली महिला नेता कांग्रेस से बाहर

तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिने जगत चर्चाओं में बना है, क्‍योंकि कई अभिनेत्रियों ने कई अभिनेताओं और निर्देशकों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इन सबके बीच केरल कांग्रेस की नेता सिमी रोज बेल जॉन ने भी कुछ ऐसे ही आरोप पार्टी को लेकर लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में भी कास्टिंग काउच जैसी स्थितियां हैं। उनकी इस टिप्पणी के बाद वहां सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। इतना ही नहीं प्रदेश इकाई के शीर्ष नेतृत्व ने इसे लेकर सिमी रोज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के महासचिव एम लिजू ने उनके खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सिमी रोज बेल जॉन ने कथित तौर पर राजनीतिक विरोधियों के साथ मिलकर कांग्रेस आंदोलन में लाखों महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं को मानसिक रूप से परेशान करने और बदनाम करने के लिए ये आरोप लगाए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इसके बाद पाया गया कि सिमी रोज बेल जॉन ने पार्टी के अनुशासन का गंभीर उल्लंघन किया है। जिसको देखते हुए केपीसीसी अध्यक्ष के सुधाकरन ने उनको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।

यह भी कहा गया है कि सिमी रोज के बयान को लेकर केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक मामलों की समिति की महिला नेताओं, केपीसीसी पदाधिकारियों और महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य ने संयुक्त रूप से केपीसीसी नेतृत्व से उनके खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। बता दें कि सिमी रोज बेल जॉन ने शनिवार को आरोप लगाते हुए कहा था कि पार्टी में सिर्फ नेतृत्व के करीबी लोगों को ही मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के भीतर कास्टिंग काउच जैसी स्थिति हो रही है।

कांग्रेस के आरोपों पर अपने जवाब में सिमी रोज बेल जॉन ने कोच्चि में कांग्रेस नेता वीडी सतीसन पर निशाना साधा। सिमी रोज ने कहा कि जिन महिलाओं में गौरव और गरिमा है, वे इस पार्टी में काम नहीं कर सकती हैं। जिसने कुछ समय तक पार्टी के लिए संघर्ष किया उसे निष्कासित कर दिया गया। इससे पहले, केपीसीसी अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य के सुधाकरन ने सिमी रोज बेल जॉन के आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि सिमी रोज के खिलाफ महिला कांग्रेस द्वारा दायर शिकायत के बाद केपीसीसी मामले की जांच करेगी। केरल कांग्रेस प्रमुख के सुधाकरन ने कहा कि महिला कांग्रेस ने सिमी रोज बेल जॉन के आरोपों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

You may have missed