दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में मात्र 1 विकेट से हराया

नई दिल्ली, दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में मात्र 1 विकेट से हराया। डीसी की जीत के हीरो आशुतोष शर्मा रहे जिन्होंने 31 गेंदों पर 5 चौके और इतने ही गगनचुंबी छक्कों की मदद से 66 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। 210 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली 65 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुका था। तब बल्लेबाजी करने आए आशुतोष ने स्टब्स (34) और विपराज निगम (39) के साथ शानदार साझेदारियां कर पहले टीम को टारगेट के नजदीक पहुंचाया और फिर जीत भी दिलाई।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी एलएसजी ने डीसी के सामने 210 रनों का टारगेट रखा। लखनऊ को इस स्कोर तक पहुंचाने में मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने अहम रोल अदा किया, जिन्होंने क्रमश: 72 और 75 रनों की तूफानी पारियां खेली। डीसी के लिए मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए, वहीं कुलदीप यादव को भी दो सफलताएं मिली।