TRP के लिए अच्छा है लेकिन… विराट कोहली के साथ रिश्ते पर बोले हेड कोच गौतम गंभीर
नई दिल्ली । टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगारकर ने मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेन्स की और इस दौरान मीडिया के कड़े सवालों का जवाब दिया। गौतम गंभीर बतौर हेड कोच अपने पहले असाइनमेंट को लेकर उत्साहित हैं। टीम इंडिया को अगले महीने श्रीलंका में तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है, जो हेड कोच के तौर पर उनका पहला असाइनमेंट भी होने वाला है। टी20 इंटरनेशनल से विराट कोहली और रोहित शर्मा संन्यास ले चुके हैं, लेकिन दोनों की वनडे टीम में वापसी हुई है। गौतम गंभीर ने विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते को लेकर पहली बार खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि यह अहम नहीं है कि हमारे बीच क्या बातचीत हुई, अहम यह है कि हम दोनों भारत को रिप्रेजेंट करेंगे और टीम को जिताने के लिए मिलकर काम करेंगे।
टीआरपी के लिए अच्छा है, लेकिन उनके साथ मेरा रिश्ता पब्लिक नहीं
विराट कोहली के साथ रिश्ता कैसा है, इस पर हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, ‘टीआरपी के लिए अच्छा है, लेकिन उनके साथ मेरा रिश्ता पब्लिक नहीं है। मेरा विराट के साथ रिश्ता कैसा है… मुझे लगता है कि यह दो मैच्योर लोगों के बीच का रिश्ता है। मैदान पर हर खिलाड़ी को अपनी जर्सी के लिए लड़ने का अधिकार होता है, और हर खिलाड़ी जीतकर ड्रेसिंग रूम में लौटना चाहता है। लेकिन अभी हम दोनों ही भारत को रिप्रेजेंट कर रहे हैं, 140 करोड़ देशवासियों को रिप्रेजेंट कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हम दोनों एक ही पेज पर रहेंगे और भारत को गर्वान्वित करेंगे। मैदान के बाहर मेरी उनसे काफी अच्छी बॉन्डिंग है और मैं इसे जारी रखूंगा। लेकिन इस रिलेशन को और पब्लिक बनाने को लेकर… मैं इतना ही कहूंगा कि ये दो मैच्योर लोगों के बीच का रिश्ता है।’
सिर्फ इसलिए कि हमें हेडलाइन्स चाहिए…
गंभीर ने आगे कहा ‘मैंने उनसे कई मसलों पर बातचीत की है, हम मैसेज भी करते हैं, यह अहम नहीं कि हमारे बीच क्या बातचीत हुई है, या मैंने उनसे कितनी बार बात की है, मेरे हेड कोच बनने से पहले, मेरे हेड कोच बनने के बाद, या मैच के बीच, सिर्फ इसलिए कि हमें हेडलाइन्स चाहिए… यह अहम नहीं है। अहम बात यह है कि फिलहाल हम दोनों भारत को गर्वान्वित करने के लिए मिलकर कड़ी मेहनत करने जा रहे हैं और यही हमारा काम भी है।’