India vs Spain : इंडिया वर्सेस स्पेन हॉकी ब्रॉन्ज मेडल मैच आज, गोल्‍ड में पहुंचने से चुकी टीम इंडिया

नई दिल्‍ली । इंडिया वर्सेस स्पेन हॉकी ब्रॉन्ज मेडल मैच आज यानी गुरुवार, 8 अगस्त को फ्रांस के यवेस-डू-मानोइर स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया की नजरें टोक्टो ओलंपिक की तरह इस बार भी ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम करने पर होगी। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ टीम इंडिया का 1980 के बाद एक बार फिर फाइनल में पहुंचने का सपना अधूरा रह गया। हालांकि टीम स्वदेश खाली हाथ नहीं लौटना चाहेगी, ऐसे में आज उनकी नजरें स्पेन को हराकर लगातार दूसरा ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने पर होगी। बता दें, भारत ने टोक्यो ओलंपिक में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था। आईए इंडिया वर्सेस स्पेन मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

इंडिया वर्सेस स्पेन हॉकी ब्रॉन्ज मेडल मैच कब खेला जाएगा?

India vs Spain Hockey Bronze Medal मैच आज यानी गुरुवार, 8 अगस्त को खेला जाएगा।

IND vs ESP हॉकी ब्रॉन्ज मेडल मैच कहां खेला जाएगा?

इंडिया वर्सेस स्पेन हॉकी ब्रॉन्ज मेडल मैच फ्रांस के यवेस-डू-मानोइर स्टेडियम में खेला जाएगा।

India vs Spain Hockey Bronze Medal मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा?

IND vs ESP हॉकी ब्रॉन्ज मेडल मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा।

इंडिया वर्सेस स्पेन हॉकी ब्रॉन्ज मेडल मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर किस चैनल पर होगा?

India vs Spain Hockey Bronze Medal मैच स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।

IND vs ESP हॉकी ब्रॉन्ज मेडल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे और कहां देख सकते हैं?

इंडिया वर्सेस स्पेन हॉकी ब्रॉन्ज मेडल मैच का ऑनलाइन लुत्फ आप जियो सिनेमा पर बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं।