केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की

नई दिल्ली, 152 रनों का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18वें ओवर में जीत दर्ज की. डिकॉक ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली. केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की.
पहले गेंदबाजों ने बरपाया कहर, फिर क्विंटन डिकॉक का आया तूफान; KKR ने राजस्थान को 8 विकेट से धोया
कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. जबकि राजस्थान लगातार दूसरा मैच हारी. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 151 रनों पर रोक दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए क्विंटन डिकॉक ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली. केकेआर ने 15 गेंद रहते लक्ष्य हासिल किया.
152 रनों का पीछा करते हुए क्विंटन डिकॉक के साथ मोईन अली ने पारी की शुरुआत की. अली आज केकेआर के लिए पहला मैच खेल रहे थे, वह मात्र 5 रन बनाकर रन आउट हो गए. कप्तान अजिंक्य रहाणे भी 15 गेंदों में 18 रन बनाकर वानिन्दु हसरंगा का शिकार हुए. हालांकि दूसरे छोर पर डिकॉक ने अच्छे शॉट्स खेले और दबाव को टीम पर आने नहीं दिया. जब रहाणे आउट हुए तब केकेआर का स्कोर 10.1 ओवरों में 70 रन था.
क्विंटन डिकॉक ने खेली मैच जिताऊ पारी
क्विंटन डिकॉक ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. हालांकि वह अपने शतक से 3 रन दूर रह गए. उन्होंने 61 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके जड़े.