रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आईपीएल 2025 में धमाकेदार आगाज, कोहली और साल्ट ने बजाई केकेआर की बैंड

कोलकाता, रॉयल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 में विजयी आगाज किया है। विराट कोहली और फिल साल्ट ने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की बैंड बजाई।

कोहली और साल्ट ने बजाई केकेआर की बैंड, आरसीबी का IPL 2025 में धमाकेदार आगाज; तीन साल का दुख हुआ खत्म

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार आगाज किया है। आरसीबी ने 18वें सीजन के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। केकेआर ने टॉस गंवाने के बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 175 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में 177 रन बनाकर जीत दर्ज की। इसी के साथ आरसीबी का तीन साल का दुख खत्म हो गया है। दरअसल, आरसीबी को तीन साल बाद आईपीएल में केकेआर के खिलाफ विजय नसीब हुई है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (नाबाद 59) और फिल साल्ट (56) ने ईडन गार्डन्स में केकेआर की बैंड बजाई।

बेंगलुरु ने कोलकाता को 7 विकटों से हराया

इससे पहले, केकेआर ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के अर्धशतक की बदौलत 174/8 का स्कोर खड़ा किया। उन्होंने 31 गेंदों पर 56 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। रहाणे ने 25 गेंदों में पचासा पूरा कर लिया था। सुनील नरेन (26 गेंद में 44) ने कप्तान का बखूबी साथ दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 55 गेंद में 103 रनों की पार्टनरशिप की। क्रुणाल पांड्या ने हालांकि बीच के ओवरों में 29 रन पर तीन विकेट लेकर केकेआर की रणगति पर अंकुश लगा दिया। केकेआर के निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया। वेंकटेश अय्यर (6), रिंकू सिंह (12) और आंद्रे रसेल (4) सस्ते में लौटे। इन बल्लेबाजों की नाकामी से टीम आखिरी चार ओवर में दो विकेट गंवाकर 23 रन ही बना सकी।

पारी के पहले ओवर में क्विंटन डिकॉक (चार) को चलता करने वाले जोश हेजलवुड ने चार ओवर में 22 रन देकर दो सफलता हासिल की। हेजलवुड और यश दयाल की शानदार गेंदबाजी के सामने केकेआर ने शुरुआती तीन ओवर में सिर्फ नौ रन बनाए थे। रहाणे ने चौथे ओवर में आक्रामक रूख अपना कर आरसीबी के गेंदबाजों को चौका दिया। उन्होंने रसिख सलाम डार के ओवर में दो छक्कों और एक चौके 16 रन बटोरे। नरेन ने अपनी टाइमिंग के साथ संघर्ष करने के बावजूद सुयश शर्मा के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्के और एक चौके के साथ टीम की रनगति को तेज किया।

पावरप्ले के अंत में केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 60 रन था। रहाणे की पारी में आक्रामकता और धैर्य का सामंजस्य दिखा। क्रुणाल और यश दयाल के खिलाफ आक्रामक रूख जारी रखते हुए उन्होंने फ्लिक और पुल शॉट पर छक्के जड़े। कप्तान रजत पाटीदार ने 11वें ओवर में गेंद क्रुणाल पंड्या को थमाई और उन्होंने रहाणे को आउट कर केकेआर की पारी की गति को धीमा किया। उन्होंने इसके बाद अय्यर और रिंकू को चलता किया।अपने शुरुआती ओवरों में महंगे रहे सुयश ने रसेलको आउट कर आरसीबी का बड़ी सफलता दिलाई। इससे टीम का स्कोर छह विकेट पर 150 रन हो गया। सुयश ने हालांकि अपने चार ओवर में 47 रन लुटाए। अंगकृष रघुवंशी ने (22 गेंद में 30) केकेआर को 170 पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

You may have missed