स्मृति मंधाना क्रिकेट के मैदान में फिर से करेंगी वापसी, जानिए कब होगा उनका अगला मुकाबला
भारत vs श्रीलंका की महिला टीमों के बीच होगा मुकाबला
भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीमें जल्द ही आमने-सामने होंगी। टीम इंडिया का ऐलान हो गया है और दोनों टीमों के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 21 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा, जबकि सीरीज का समापन 30 दिसंबर को होगा। पहले तो केवल शेड्यूल की घोषणा हुई थी, लेकिन अब टीम इंडिया की लाइनअप भी सामने आ चुकी है। वनडे वर्ल्ड कप के बाद यह भारतीय महिला टीम की पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी।
स्मृति मंधाना हाल के दिनों में रहीं सुर्खियों में
भारतीय महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार यह खिताब जीता था और इस ऐतिहासिक जीत का हिस्सा स्मृति मंधाना भी थीं। हालांकि हाल के दिनों में वो अपने क्रिकेट से ज्यादा निजी जीवन को लेकर खबरों में रही हैं। चर्चा थी कि उनकी शादी जल्द होने वाली है, लेकिन उसी दौरान उनके पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण समारोह को टाल दिया गया। बाद में स्मृति ने सोशल मीडिया पर खुद स्पष्ट किया कि अब यह शादी नहीं होने वाली। हालांकि इस पूरे मामले में पर्दे के पीछे क्या हुआ, इसकी जानकारी अभी पूरी तरह सामने नहीं आई है।
टी20 इंटरनेशनल में स्मृति मंधाना का दमदार रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में स्मृति मंधाना के प्रदर्शन हमेशा से शानदार रहे हैं। अब तक वह 154 मैच खेलकर 3984 रन जुटा चुकी हैं। उनके नाम एक शतक और 31 अर्धशतक दर्ज हैं, जो उनकी स्थिरता और क्लास का सबूत हैं। आईसीसी टी20 रैंकिंग में वह वर्तमान में तीसरे स्थान पर काबिज हैं, जहां उनकी रेटिंग 767 है। उनसे ऊपर हीली मैथ्यूज और बेथ मूनी हैं, लेकिन स्मृति के फॉर्म को देखते हुए यह भी संभव है कि वह जल्द शीर्ष स्थान पर पहुंच जाएं। कुल मिलाकर, जब भी स्मृति मैदान पर उतरती हैं, हर किसी की निगाहें उन्हीं पर टिक जाती हैं। इस बार भी ऐसे ही होने की उम्मीद है।
भारत-श्रीलंका टी20 श्रृंखला: पूरा कार्यक्रम
भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच टी20 सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है-
पहला टी20: 21 दिसंबर – विशाखापत्तनम
दूसरा टी20: 23 दिसंबर – विशाखापत्तनम
तीसरा टी20: 26 दिसंबर – तिरुवनंतपुरम
चौथा टी20: 28 दिसंबर – तिरुवनंतपुरम
पांचवां टी20: 30 दिसंबर – तिरुवनंतपुरम
श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देयोल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा।
