सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को चटाई धूल, 8 विकेट से दी करारी शिकस्त, अभिषेक शर्मा-ट्रैविस हेड ने दिखाया पराक्रम,

नई दिल्‍ली, सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को आईपीएल 2025के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रन बनाए, इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा के शतक की बदौलत 9 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम किया। हैदराबाद ने 18.3 ओवर में दो विकेट पर 247 रन बनाए। इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट चेज किया है।

246 रनों के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार शुरुआत की है। अभिषेक और हेड के बीच पहले विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी हुई। ट्रैविस हेड 37 गेंद में 66 रन बनाकर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 55 गेंद में 141 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके और 10 छक्के लगाए।

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रन बनाए, जोकि आईपीएल 2025 का दूसरा हाईएस्ट टोटल है। पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 82 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से हर्षल पटेल ने 4 और ईशान मलगा ने दो विकेट लिए। पंजाब किंग्स को प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी हुई। प्रियांश 13 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए। प्रभसिमरन सिंह 23 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए। नेहल वढेरा ने 22 गेंद में 27 और शंशाक सिंह दो रन बनाकर आउट हुए। मैक्सवेल ने तीन रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर 36 गेंद में 82 रन बनाकर आउट हुए। मार्कस स्टायनिस ने मोहम्मद शमी के ओवर में लगातार गेंदों पर चार छक्के लगाए। आखिरी ओवर में पंजाब ने 27 रन बटोरे। मार्कस स्टायनिस ने 11 गेंद में 34 रन और मार्को 5 गेंद बनाकर नाबाद लौटे।

You may have missed