टी-20 विश्व कप : भारतीय स्पिनरों के आगे इंग्लैंड ने टेके घुटने, फाइनल में पहुंचा भारत
प्रोविडेंस । रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर आईसीसी टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उनका सामना शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा।
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को कप्तान जोस बटलर और फिलिप साल्ट ने मनचाही शुरुआत दी और आसानी से गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाना शुरु कर दिया, खासकर बटलर आक्रामक अंदाज में थे, बटलर ने अर्शदीप की धीमी गेंदों को भी पकड़ा और तीन चौके लगाए। इंग्लैंड के 8 से अधिक के शानदार रन रेट के साथ भारतीय प्रशंसकों के मन में 2022 विश्व कप सेमीफाइनल की कल्पना धीरे-धीरे उभरने लगी। लेकिन पावर प्ले में गेंदबाजी करने आए अक्षर पटेल ने मौके का फायदा उठाया और बटलर को पवेलियन भेज भारत को पहली सफलता दिलाई।
अक्षर की पहली ही गेंद पर बटलर रिवर्स स्वीप करने गए और गेंद बल्ले से लगकर सीधे स्टंप के पीछे ऋषभ पंत के हाथों में चली गई। बटलर ने 15 गेंदों पर 4 चौकों की बदौलत 23 रन बनाए, इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने पांचवं ओवर में 34 के कुल स्कोर पर अपनी एक आदर्श धीमी ऑफ-कटर से साल्ट को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिला दी। साल्ट ने 5 रन बनाए।
लगातार उछाल ने अक्षर को इंग्लिश बल्लेबाजों को अपने इशारों पर नचाने का मौका दिया। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को एक ऐसी गेंद पर चौंका दिया जो सतह से फिसल रही थी। बेयरस्टो ने उस गेंद को टर्न के लिए खेला जो टर्न न होकर सीधा ऑफ स्टंप पर लगी और बेयरस्टो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
आठवें ओवर में अक्षर ने 46 के कुल स्कोर पर मोईल अली (08) को पंत के हाथों स्टम्प कराकर भारत को एक और सफलता दिलाई। इसके बाद रोहित ने ‘चाइनामैन’ स्पिनर कुलदीप यादव को आक्रमण पर लगाया। कुलदीप ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर सैम कुरन (02) को एलबीडब्ल्यू कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। कुलदीप ने इसके बाद हैरी ब्रूक (25) को बोल्ड कर मैच लगभग भारत के पक्ष में कर दिया।
कुलदीप ने क्रिस जॉर्डन (01) को आउट करके मैच में अपना तीसरा विकेट लिया। लियाम लिविंगस्टोन (11) के रन आउट होने के साथ ही भारत जीत के करीब पहुंच गया। जोफ्रा आर्चर (21) ने दो चौके लगाकर इंग्लिश प्रशंसकों को खुश होने का मौका दिया। लेकिन बुमराहने उन्हे पवेलियन भेज भारत की जीत पक्की कर दी। इंग्लैंड अंततः 103 रन पर ढेर हो गया और 68 रन से मैच हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गया। भारत के लिए अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 3-3 व जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए।
रोहित का लगातार दूसरा अर्धशतक, भारत ने बनाए 7 विकेट पर 171 रन
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने तीसरे ओवर में 19 के कुल स्कोर पर विराट कोहली (09) को खो दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और पंत ने टीम का स्कोर 40 तक पहुंचाया, इसी स्कोर पर पंत (04) सैम करन का शिकार बने।
यहां से रोहित और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी कर भारत को मैच में वापसी दिलाई, इस दौरान रोहित ने अपना लगातार दूसरा अर्धशतक भी पूरा किया। हालांकि रोहित अर्धशतक पूरा करने के बाद ज्यादा देर तक क्रिज पर नहीं रह सके और 113 के कुल स्कोर पर आदिल राशिद की गेंद पर बोल्ड हो गए। रोहित ने 39 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की बदौलत 57 रन बनाए। 124 के कुल स्कोर पर सूर्यकुमार भी 47 रन बनाकर चलते बने। सूर्या ने इस दौरान 36 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके बाद हार्दिक पांड्या (13 गेंद, 23 रन, 1 चौका 2 छक्का) रविंद्र जडेजा (9 गेंद नाबाद 17 रन 2 चौके) और अक्षर पटेल (6 गेंद 10 रन एक छक्का) ने भारत को 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया।
इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने 3, रीस टॉपले, जोफ्रा आर्चर, सैम करन और आदिल राशिद ने 1-1 विकेट लिया।रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर आईसीसी टी-20 विश्व कप 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उनका सामना शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा।